मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दिलीप जोशी को लेकर 1 फरवरी को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में किसी अनजान शख्स ने फोन किया था। उस शख्स ने कॉल कर बताया कि दिलीप जोशी, जो तारक मेहता में काम करते हैं। उनके घर के बाहर शिवाजी पार्क में 25 लोग बंदूक और बम लेकर खड़े हुए हैं।
उस शख्स ने कहा था कि उन्होंने कुछ लोगों को ये बातें करते सुना था कि 25 लोग ये पूरे प्लान को अंजाम देने के लिए पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं उस अनजान व्यक्ति ने कॉल पर ये भी कहा कि, उसने कुछ लोगों को बात करते हुए सुना है वह मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को भी बम से उड़ा देंगे।
उस शख्स ने कहा था कि उन्होंने कुछ लोगों को ये बातें करते सुना था कि 25 लोग ये पूरे प्लान को अंजाम देने के लिए पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं उस अनजान व्यक्ति ने कॉल पर ये भी कहा कि, उसने कुछ लोगों को बात करते हुए सुना है वह मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को भी बम से उड़ा देंगे।
यह भी पढ़ें
फोर मोर शॉट्स की मानवी गागरू की हल्दी की तस्वीरें जीत रहीं फैंस का दिल
इस जानकारी के मिलते ही नागपुर कंट्रोल रूम ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को अलर्ट किया और एफआईआर दर्ज करने को कहा।नंबर को ट्रैक कर लिया गया है और यह उस लड़के का है जो दिल्ली की एक सिम कार्ड कंपनी में काम करता है। लड़के का नंबर उसकी जानकारी के बिना यूज कर लिया गया था और एक स्पेशल ऐप की मदद से उसके नंबर का उपयोग करके कॉल की गई थी। पुलिस अब असली कॉलर की तलाश कर रही है।
बता दें, इससे पहले भी एक कॉल के जरिए मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी परिवार को देश से लेकर विदेश तक Z+ सिक्योरिटी दी थी।
यह भी पढ़ें