शिल्पा को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) और ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ (Jassi Jaissi Koi Nahin) जैसे शो में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। अपूर्वा भी ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में नजर आई थीं। इस जोड़ी ने ‘नच बलिए’ (Nach Baliye) और ‘बिग बॉस 7’ (Big Boss 7) जैसे रियलिटी शो में भी काम किया।