TV न्यूज

शादी के 18 साल बाद अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी बनें बेटी के माता-पिता, देखें तस्वीरें

Apurva Agnihotri and Shilpa Saklani welcome baby girl : अपूर्वा अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद माता पिता बनें हैं। उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। अपूर्वा ने अपनी बेटी की क्यूट फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस खुशी के मौके पर फैंस और सेलेब्रिटिज उन्हें खूब बधाइयां दे रहें हैं।

Dec 03, 2022 / 03:45 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Apurva Agnihotri and Shilpa Saklani


अपूर्वा अग्निहोत्री का इमोशनल पोस्ट

शाहरुख खान (shahrukh khan) और महिमा चौधरी (mahima chaudhary) अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘परदेस’ से अभिनय की शुरुआत करने वाले अपूर्वा ने अपनी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। अपूर्वा ने इस क्लिप को कैप्शन दिया है ‘और ऐसे ही, यह जन्मदिन मेरे जीवन का सबसे खास जन्मदिन बन गया क्योंकि भगवान ने हमें सबसे खास आशीर्वाद दिया। स्पेशल करिश्माई गिफ्ट। बहुत सारा आभार और अपार खुशी के साथ शिल्पा और मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री को इंट्रोड्यूस कराना चाहते हैं। प्लीस आप सभी इसे अपने प्यार और आशीर्वाद दें। ओम नमः शिवाय।’

अपूर्वा और शिल्पा को मिली बधाइयां

अपूर्वा ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी ishaani के होने की खबर शेयर की उसके तुरंत बाद ही फैंस और कई सेलिब्रिटीज ने इन दोनों को बधाई देने के लिए लाइन लगा दी। बिदाई फेम अंगद हसीजा (Angad Hasija) ने लिखा, ‘Pappppaaaahhhh papapaaaaa bannnn gayeee pappaaaaahhhhh शिल्पा और अपूर्वा को बधाई और ईशानी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.. दोनों के लिए बहुत खुश हूं।’ इसके अलावा कई सेलिब्रिटिज की बधाइयां लगातार आ रही हैं।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1598976499201478657?ref_src=twsrc%5Etfw
शिल्पा को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) और ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ (Jassi Jaissi Koi Nahin) जैसे शो में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। अपूर्वा भी ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में नजर आई थीं। इस जोड़ी ने ‘नच बलिए’ (Nach Baliye) और ‘बिग बॉस 7’ (Big Boss 7) जैसे रियलिटी शो में भी काम किया।

Hindi News / Entertainment / TV News / शादी के 18 साल बाद अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी बनें बेटी के माता-पिता, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.