अदिति ने एक साक्षात्कार में कहा,’मैं अभी टीवी को ज्यादा पंसद कर रही हूं। मैं अच्छे किरदार निभाना चाहती हूं ताकि लोग उनको हमेशा याद रखें। मेरा लक्ष्य फिल्म करना नहीं है। छोटे पर्दे पर कुछ बड़ा करना व शक्तिशाली किरदार निभाना हमेशा मेरी तमन्ना रही है।
अदिति ‘नामकरण’ में अवनी की मुख्य भूमिका में हैं। यह कार्यक्रम इस समय स्टार प्लस चल रहा है। इसमें अपने अतीत को पीछे छोड़ अवनी अब नीलांजना के रूप में नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी। इस किरदार मे वह साड़ी में नहीं होंगी। दर्शक उनको पाश्चात्य लिबास में देखेंगे। नए अवतार में वह चश्मा भी पहनती हैं।
अदिति अपने इस नए अवतार में बारे कहती हैं, ‘उसकी (अवनी की) पिछली कहानी समाप्त हो गई है। उसने प्रतिक्रिया में लड़ना बंद दिया है और जो हो रहा है उसे स्वीकार कर लिया है। अब वह आक्रामक नहीं रही। वह खुश रहने की कोशिश करती है लेकिन घबराहट में रहती है। उसे अपने परिवार की याद आती है।’ बता दें कि नामकरण अदिति का पहला टीवी कार्यक्रम है जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
अदिति ने कहा, ‘जब आप मुख्य भूमिका निभा रही होती हैं तो कहानी आपके ही चारों तरफ घूमती है जिससे जिम्मेदारी बढ़ जाती है। आपको ज्यादा वक्त देना होता है और उसके प्रति समर्पित रहना पड़ता है। मैं हरसंभव बेहतरीन व स्वाभाविक तरीके से अपने किरदार को निभाना चाहती हूं।’
लेकिन, डेली सोप के लिए ज्यादा वक्त तक काम करने की जरूरत होती है। ऐसे में क्या वह रियलिटी शो या समयबद्ध धारावाहिक करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, हम आमतौर पर 30 या 31 दिन काम करते हैं। शिफ्त 12 घंटे या कभी-कभी उससे ज्यादा समय का होती है, लेकिन इसे हम खुद चुनते हैं।
लेकिन, डेली सोप के लिए ज्यादा वक्त तक काम करने की जरूरत होती है। ऐसे में क्या वह रियलिटी शो या समयबद्ध धारावाहिक करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, हम आमतौर पर 30 या 31 दिन काम करते हैं। शिफ्त 12 घंटे या कभी-कभी उससे ज्यादा समय का होती है, लेकिन इसे हम खुद चुनते हैं।