scriptबड़े झुमके, काली बिंदी…सफेद सिल्क साड़ी में मधुबाला लगीं सुरभि चंदना | Patrika News
TV न्यूज

बड़े झुमके, काली बिंदी…सफेद सिल्क साड़ी में मधुबाला लगीं सुरभि चंदना

कुछ टीवी अभिनेत्रियां अपने सीरीयल से ज्यादा एपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन्हीं में से एक हैं सुरभि चंदना (Surabhi Chandna)। सुरभि चंदना की गिनती बोल्ड एक्ट्रेसेस में की जाती हैं।

Feb 16, 2023 / 04:37 pm

Shweta Bajpai

a_8.jpg
1/9

कुछ टीवी अभिनेत्रियां अपने सीरीयल से ज्यादा एपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन्हीं में से एक हैं सुरभि चंदना (Surabhi Chandna)। सुरभि चंदना की गिनती बोल्ड एक्ट्रेसेस में की जाती हैं।

b.jpg
2/9

टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surabhi Chandna) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। ये अक्सर अपनी फोटोज से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। एक बार फिर इन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

c.jpg
3/9

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं और वो इन फोटोज में कमाल की लग रही हैं।

d.jpg
4/9

इन फोटोज में सुरभि साड़ी में नजर आ रही हैं। उनकी इन दिलकश फोटोज पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। इन तस्वीरों में वो अपनी अदाओं से कहर ढाती नजर आ रही हैं।

e.jpg
5/9

फोटोज में सुरभी ऑफ वाइट कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं। इन फोटोज में सुरभी ने ब्लैक बिंदी लगा रही है जो पूरे लुक में चार चांद लगा रही है।

f.jpg
6/9

इसके साथ ही इस लुक के साथ सुरभी ने बड़े झुमके, ऑक्सीडाइज ज्वैलरी और मिनिमल मेकअप किया है।

g.jpg
7/9

इस ऑफ वाइट सिल्क साड़ी में सुरभि चंदना ने कई फोटोज शेयर की हैं और हर एक फोटो में उन्होंने अलग अलग अदाएं दिखाई हैं।

h.jpg
8/9

सुरभी के इस ट्रेडिशनल लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। सुरभि अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिनपर उनके फैंस भी खूब प्यार बरसाते हैं।

j.jpg
9/9

सुरभि चंदना के टीवी करियर के बारे में तो, टीवी सीरियल इश्कबाज से सुरभि को खास पहचान मिली थी। सुरभि का नाम टीवी जगत की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अपनी कमाल की अदाकारी के लिए काफी जानी जाती हैं।

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / बड़े झुमके, काली बिंदी…सफेद सिल्क साड़ी में मधुबाला लगीं सुरभि चंदना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.