scriptसयाली भक्त बनी मां, बेटी को दिया जन्म , शेयर की तस्वीेरें, देखें | Patrika News
TV न्यूज

सयाली भक्त बनी मां, बेटी को दिया जन्म , शेयर की तस्वीेरें, देखें

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘द ट्रेन’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सयाली भगत के घर किलकारी गूंजी है….
 

Jun 12, 2020 / 03:48 pm

भूप सिंह

Sayali Bhagat
1/4

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'द ट्रेन' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सयाली भगत के घर किलकारी गूंजी है। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम 'इवांका' रखा है।

Sayali Bhagat
2/4

हाल ही सयाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी लेकर मां-बेटी की तस्वीरें नजर आ रही हैं।

Sayali Bhagat
3/4

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सयाली ने बताया कि वे मां बन गई हैं। उन्होंने लिखा, 'हेलो इंस्टा फैम। मैं लम्बे समय से बिजी थी। लेकिन वादा करती हूं अब आपसे खूब बातें करूंगी।'

Sayali Bhagat
4/4

बात करें सयाली के कॅरियर की तो उन्होंने वर्ष 2004 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म की। उन्होंने वर्ष 2013 में नवनीत नाम के बिजनेसमैन से शादी की औफ फिर दिल्ली शिफ्ट हो गईं। उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / सयाली भक्त बनी मां, बेटी को दिया जन्म , शेयर की तस्वीेरें, देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.