TV न्यूज

मशहूर अभिनेत्री Rajeshwari Sachdev हुईं कोरोनावायरस से संक्रमित, पति वरुण बडोला ने भी कराया अपना टेस्ट

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री Rajeshwari Sachdev कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। इसी के साथ उनके पति और अभिनेता वरुण बडोला ने भी अपना कोरोना का टेस्ट कराया है।
 
 

Sep 17, 2020 / 07:51 pm

Shweta Dhobhal

Actress Rajeshwari Sachdev Infected With Coronavirus

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। रोज़ाना कई नए मामले सामने आते जा रहे हैं। यही नहीं इस महामारी ने सिनेमा जगत के कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। आए दिन कोई ना कोई अभिनेता या अभिनेत्री कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव भी कोविड-19 से ग्रस्त हो चुकी हैं। उनके पति और अभिनेता वरुण बाडोल ने भी सुरक्षा के चलते खुद का कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

खबरों के अनुसार राजेश्वरी सचदेव कई दिनों से अपनी बॉडी में कोरोनावायरस से जैसे लक्षणों को महसूस कर रही थीं। जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया। बीते दिन यानी कि बुधवार को उनकी रिपोर्ट आई। जिसमें वह कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गईं। राजेश्वरी के पति वरुण बडोला और उनके बेटे ने भी अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल दोनों में ही महामारी के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। बता दें लंबे समय बाद राजेश्वरी टीवी सीरियल ‘शादी मुबारक’ से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही है।

आपको बता दें टीवी शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में वरुण बडोला एक्ट्रेस श्वेता तिवारी संग काम कर रहे हैं। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि अब कुछ दिनों के लिए वरुण शूट पर नहीं जाएंगे। अभिनेता ने यह फैसला लिया है कि जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आती है। वह शूटिंग सेट से दूर ही रहेंगे। इससे पहले ‘बिदाई’ फेम सारा खान भी कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थीं। यही नहीं मुंबई में शूटिंग शुरु होने के बाद से सेट पर कई अभिनेता और अभिनेत्रियां कोरोनावायरस से ग्रस्त हो चुके हैं।

 

Hindi News / Entertainment / TV News / मशहूर अभिनेत्री Rajeshwari Sachdev हुईं कोरोनावायरस से संक्रमित, पति वरुण बडोला ने भी कराया अपना टेस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.