TV न्यूज

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की इस एक्ट्रेस को नहीं किसी को छूना पसंद, कई बार चुका चुकी हैं इसकी बड़ी कीमत

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जितना लोकप्रिय शो है उतने इस शो कलाकार। इस शो में बबीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री….

Apr 02, 2020 / 05:36 pm

भूप सिंह

munmun dutta

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ tarak mehta ka ulta chasma जितना लोकप्रिय शो है उतने इस शो कलाकार। इस शो में बबीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता munmun dutta के लोग इस कदर दीवाने की उनसे जुबान से निकला हर शब्द उनके लिए अहम होता है। इतना ही उनकी झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले भी कई शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें किसी भी कलाकार को छूना पसंद नहीं है।

 

कई बार एपिसोड से निकल चुकी हैं बाहर
मुनमुन दत्ता को अपनी इसी आदत के चलते ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एपिसोड्स से बाहर बैठना पड़ा है। वे केवल उन्हीं एपिसोड में काम करती है जिनमें किसी को छूना नहीं पड़ता। बता दें जेठालाल और बबीता वर्ष 2006 में टीवी सीरियल ‘हम सब बाराती’ में भी साथ काम कर चुके हैं।

 

munmun dutta

फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनय
बात करें मुनमुन दत्ता के कामकाज की तो वे छोटे पर नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 2006 में बॉलीवुड फिल्म ‘हॉलिडे’ में काम किया। इसके अलावा वे तमिल फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ में भी नजर आ चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की इस एक्ट्रेस को नहीं किसी को छूना पसंद, कई बार चुका चुकी हैं इसकी बड़ी कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.