गुलाबी रंग की ड्रेस में मोना सिंह ने ढाया कहर, मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल जस्सी जैसी कोई नही फेम एक्ट्रेस मोना सिंह की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें मोना शादी की रस्में निभाती हुईं दिख रही हैं। वहीं उनके पति श्याम इंडो वेस्टर्न शेरवानी और गुलाबी साफा बांधे दिखाई दे रहे हैं।
मालूम हो कि इससे पहले कल मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी (mehendi ceremony) आयोजित की गई थी। जिसमें मोना ने गुलाबी रंग का आउटफिट पहना था। जिसके साथ उन्होंने फूलों की ज्वैलरी पहनी थीं। पारंपरिक तौर पर रेडी हुईं मोना की तस्वीरें सबको काफी पसंद आ रही हैं। उनकी शादी के फंग्शन्स में महज करीबी लोगों ही नजर आ रहे हैं। क्योंकि मोना अपनी लाइफ को पर्सनल रखना चाहती हैं।