माहिका ने कर्लस टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9’ को बंद करने की बात कही है। अभिनेत्री का कहना है कि जब देश को विंग कमांडर अभिनंदन के रूप में सबसे बड़ा खतरों का खिलाड़ी मिल गया है तो फिर शो की क्या जरूरत है। अभिनेत्री ने कहा, ‘कलर्स को अपना शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ बंद कर देना चाहिए और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी को विनर ट्रॉफी अभिनंदन को सौंप देनी चाहिए।’
साथ ही माहिका ने कहा कि अभिनंदन पर फिल्म भी बननी चाहिए। माहिका का मानना है कि इससे नई पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा। अभिनेत्री ने कहा, अभिनंदन ने बेहद हिम्मत से और खूबसूरत तरीके से जीत हासिल की। मैं तो उनसे शादी करना चाहूंगी, मैं क्या कोई भी लड़की ऐसे बहादुर, निडर शख्स से शादी करना चाहेगी। बता दें कि माहिका जल्द ही ‘द मॉर्डन कल्चर’ फिल्म में नजर आएंगी।