हिना खान का डांस वीडियो वायरल
हिना खान ने यह डांस वीडियो अपने दोस्त को सपोर्ट करने के लिए शेयर किया है। दरअसल, हिना के दोस्त और सिंगर सोनू ठकराल का नया सॉन्ग आया है, जिसका नाम ‘सइयां की बंदूक’ है। हिना ने अपने दोस्त के इसी गाने पर परफॉर्म करके सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपने दोस्त को सपोर्ट किया है। वीडियो में हिना कमाल के एक्सप्रेशन देते हुए मूव्स दिखा रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्त सोनू ठकराल के लिए।’ यह भी पढ़ें