दरअसल, दीपिका की मां की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव ( Coronavirus report positive ) पाई गई है। लेकिन अस्पताल उन्हें रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध नहीं करा रहा है। परेशानी वाली बात यह कि बिना रिपोर्ट के वह अपनी मां को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं करा पा रही हैं। दीपिका ने वीडियो में कहा है ‘मैं दिल्ली सरकार और केजरीवाल जी से मदद चाहती हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस वक्त वह काफी तकलीफ में हैं। उन्होने बताया कि उनकी मां जिनकी उम्र 59 है। वह कोरोनावायरस से पीड़ित है। वह इस वक्त मुंबई में मौजूद हैं। उनकी मां दिल्ली में हैं और उनके साथ उनकी बहन है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ( Lady Hardinge Hospital ) में टेस्ट कराया गया है और उसमें मां में कोरोना की पुष्टि हुई है। लेकिन इलाज के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं।’
दीपिका ने वीडियो में बताया कि उनकी मां दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र ( Deepika Mother live in paharganj ) में आर्य नगर ( Arya Nagar ) में रहती हैं। वह 45 लोगों के परिवार के साथ रहती हैं। ऐसे में परिवार के बीच संक्रमण ( Virus will spread in family ) के फैलने का डर है। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि ‘उनकी दादी को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। साथ ही उनके पिता में भी लक्षण दिखने शुरू हो गए हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘अगर उनकी मां को जल्द ही किसी अच्छे अस्पताल में भेजा नहीं गया तो खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।’ वीडियो में एक्ट्रेस ने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार ( Delhi government ) से मदद की अपील की है।