17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramayan की ‘सीता’ ने घर पर किया शूट, घरवालों ने किया मेकअप, संभाला कैमरा, तस्वीरें की शेयर

पॉपुलर सीरियल 'रामायण' (Ramayan) में सीता (Sita) के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (deepika chikhalia) लॉकडाउन (Lockdown) में शो के पुन: प्रसारण की वजह से फिर से सुर्खियों में आ गईं।

2 min read
Google source verification
Actress deepika chikhalia share Experience of shoot at home

रामानंद सागर (Ramanand Sagar)के पॉपुलर सीरियल 'रामायण' (Ramayan) में सीता (Sita) के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (deepika chikhalia) लॉकडाउन (Lockdown) में शो के पुन: प्रसारण की वजह से फिर से सुर्खियों में आ गईं। हाल ही उन्होंने एक विज्ञापन के लिए शूट किया। यह शूठ उन्होंन घर पर ही किया। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

Actress deepika chikhalia share Experience of shoot at home

दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि किस तरह उन्हें भी अब धीरे-धीरे इस न्यू नॉर्मल की आदत हो रही है। अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'वास्तविक दुनिया को फेस करने के दिन वापस आ रहे हैं। कल घर पर ही एक विज्ञापन की शूटिंग की। ये नया नॉर्मल है।' दीपिका तस्वीर में दरवाजे के पास खड़ी जतर आ रही हैंं।

Actress deepika chikhalia share Experience of shoot at home

साथ ही उन्होंने लिखा,'मेरा घर ही मेरा स्टूडियो था और मेरा परिवार कैमरा, मेकअप और ड्रेसिंग में मेरी मदद कर रहा था। बिहाइंड द सीन्स की तस्वीरें जल्द ही पोस्ट करूंगी। लव यू ऑल।'

Actress deepika chikhalia share Experience of shoot at home

फैंस उनकी तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं। हाल ही एक्ट्रेस ने 'रामायण' के उस सीक्वेंस की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें सीता का स्वयंवर दिखाया गया था।