दलजीत ने हटवाया ‘टेक 2’ का टैटू
दलजीत कौर और निखिल पटेल ने शादी से पहले एक-दूसरे के लिए पैर पर टैटू बनवाया था। इसमें फिल्म ‘क्लैपर’ और ‘टेक 2’ लिखा था। हालांकि, अब दूसरे पति से अलग होने के बाद दलजीत ने अपने ‘टेक 2’ टैटू में बदलाव करवा लिया है। टैटू को मॉडिफाई करवाते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस बार दर्द शारीरिक नहीं है।’ यह भी पढ़ें
शादी के बाद रक्षाबंधन पर Sonakshi Sinha भाई लव को नहीं बांध रही राखी, ये वजह आई सामने
दलजीत ने टैटू से जुड़ा वीडियो भी किया शेयर
‘टेक 2’ टैटू में बदलाव करने से कुछ दिन पहले दलजीत ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए दलजीत ने बताया था कि यह टैटू दोबारा प्यार में पड़ने और प्यार के लिए अपना देश छोड़ने की उनकी ताकत को दिखाता है। टेक 2 एक ऐसा मौका था, जो उन्होंने खुद को दिया किसी को अपना पति कहने का। साथ ही उनके बेटे को यह महसूस कराने का कि पिता होने पर कैसा महसूस होता है। यह भी पढ़ें