TV न्यूज

फिल्म इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़, 25 साल के एक्टर पवन का हार्ट अटैक से निधन

Actor Pawan dies of cardiac arrest: पवन ने तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं के लिए काम कर चुके थे।

Aug 19, 2023 / 06:05 pm

Rizwan Pundeer

पवन कर्नाटक के थे लेकिन कई साल से मुंबई में रह रहे थे।

Actor Pawan dies of cardiac arrest at 25: एक्टर पवन का कार्डियक अरेस्ट आने से निधन हो गया है। 25 साल के पवन को शनिवार सुबह करीब 5 बजे मुंबई में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा। उनको तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पवन ने अपने करियर में खासतौर से हिंदी और तमिल टेलीविजन सीरियलों में किए अपने काम से पहचान बनाई थी। पवन के अचानक निधन की खबर से फिल्म और टीवी जगत सदमें में हैं। इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है।
पवन कर्नाटक के मांड्या जिले के रहने वाले थे। पवन के पार्थिव शरीर को मांड्या जिले में उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा, वहीं परिवार उनका अंतिम संस्कार करेगा। जानकारी के मुताबिक, पवन को बहुत तेज कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत अस्पताल में पहुंचने से पहले ही हो गई।
यह भी पढ़ें

अमीषा पटल ने ‘गे-लेबस्यिन’ के अपने बयान पर लिया यूटर्न, बोलीं- मुझे कोई दिक्कत नहीं, बस…



Hindi News / Entertainment / TV News / फिल्म इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़, 25 साल के एक्टर पवन का हार्ट अटैक से निधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.