बता दें, उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर हैं चुनाव होंने है। बीजेपी पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी हैं अब 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी जल्द हो सकती है। ऐसे में सामने आ रहा है कि बीजेपी अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दे सकती है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बीजेपी मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल का नाम काटकर किसी सेलिब्रिटी को इस सीट से चुनाव लड़ा सकती है। इसमें कुमार विश्वास, अरुण गोविल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पर सबसे ऊपर अरुण गोविल का नाम आ रहा। हालांकि कौन इस सीट से चुनाव लड़ेगा ये तो दूसरी लिस्ट में पता चलेगा।