scriptUP में इस सीट से चुनाव लडेंगे रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल, राजेंद्र अग्रवाल का कटेगा पत्‍ता? | Actor arun govil bjp will ticket to contest lok sabha elections 2024 from meerut seat | Patrika News
TV न्यूज

UP में इस सीट से चुनाव लडेंगे रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल, राजेंद्र अग्रवाल का कटेगा पत्‍ता?

Lok Sabha Election 2024: रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल भी चुनावी मैदान में आने को तैयार हैं। BJP एक्टर को यूपी की इस बड़ी सीट से टिकट दे सकती है।

Mar 07, 2024 / 09:31 am

Priyanka Dagar

actor_arun_govil_may_contest_lok_sabha_elections_2024_from_meerut_ticket_bjp_second_list_appear_name.jpg
BJP Candidate List 2024: साल 2024 का चुनाव काफी अलग होने वाला है। इसमें राजनीति के साथ रंगमंच भी देखने को मिलेगा। जहां, पहले हेमा मालिनी को मथुरा से टिकट दिया है वहीं, अब रामायण सीरियल में राम बने अरुण गोविल पर भी बीजेपी दांव लगा सकता है। खबरें आ रही है कि पार्टी अरुण गोविल को यूपी की बड़ी सीट कहे जाने वाले शहर से खड़ा कर सकती है।

बता दें, उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर हैं चुनाव होंने है। बीजेपी पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी हैं अब 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी जल्द हो सकती है। ऐसे में सामने आ रहा है कि बीजेपी अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दे सकती है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बीजेपी मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल का नाम काटकर किसी सेलिब्रिटी को इस सीट से चुनाव लड़ा सकती है। इसमें कुमार विश्वास, अरुण गोविल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पर सबसे ऊपर अरुण गोविल का नाम आ रहा। हालांकि कौन इस सीट से चुनाव लड़ेगा ये तो दूसरी लिस्ट में पता चलेगा।

Hindi News / Entertainment / TV News / UP में इस सीट से चुनाव लडेंगे रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल, राजेंद्र अग्रवाल का कटेगा पत्‍ता?

ट्रेंडिंग वीडियो