कुछ दिनों पहले हमने देखा, अभिजीत देवोलीना से कह रहे थे – “तेरे लिए कुछ भी करूंगा, लेकिन पप्पी चाहिए मुझे. इसके बाद अभिजीत, देवोलीना पर चिल्लाते नजर आते हैं और पूछते हैं कि वह कब उन्हें किस करेंगी. देवोलीना फिर कड़क आवाज में कहती हैं, मैं नहीं करूंगी।” इसके बाद देवोलीना, अभिजीत को लाइन क्रॉस नहीं करने को कहती हैं। वह कहती हैं कि मेरी अच्छाई का फायदा मत उठाओ। तभी अभिजीत कहते हैं कि मैं मजाक कर रहा था, लेकिन देवोलीना उन्हें चुप रहने को कहती हैं।
आपको बता दें कि पहले देवोलीना हमेशा अभिजीत के साथ रहती थीं। जब कई घरवाले अभिजीत के खिलाफ थे तब देवोलीना ने उनका सपोर्ट किया था। अभिजीत को हर मुसीबत में देवोलीना का साथ मिला है। इतना ही नहीं जब अभिजीत और शमिता शेट्टी के बीच लड़ाई हुई थी तब भी देवोलीना ने अभिजीत का सपोर्ट किया था।
इन दिनों राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्जी की दोस्ती घर में काफी ज्यादा देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ देवोलीना और अभिजीत बिचुकले का विवाद समय-समय पर देखने को मिल रहा है। बीत दिनों, देवोलीना और अभिजीत के बीच काफी बवाल हुआ था। किसिंग विवाद पर सलमान खान ने भी वीकेंड का वार पर अभिजीत को फटकार लगाई थी। अब एक बार फिर देवोलीना और अभिजीत के बीच हंसी-मजाक की बात लड़ाई तक पहुंच गई। इतना ही नहीं, इस दौरान तो देवोलीना ने अभिजीत पर पानी तक फेंक दिया।
यह भी पढ़े – Bigg Boss 15: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने किया खुलासा, कहा – “मुझे सलमान खान से डर लगता है”
आपको बता दें कि पहले देवोलीना हमेशा अभिजीत के साथ रहती थीं। जब कई घरवाले अभिजीत के खिलाफ थे तब देवोलीना ने उनका सपोर्ट किया था। अभिजीत को हर मुसीबत में देवोलीना का साथ मिला है। इतना ही नहीं जब अभिजीत और शमिता शेट्टी के बीच लड़ाई हुई थी तब भी देवोलीना ने अभिजीत का सपोर्ट किया था।
इन दिनों राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्जी की दोस्ती घर में काफी ज्यादा देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ देवोलीना और अभिजीत बिचुकले का विवाद समय-समय पर देखने को मिल रहा है। बीत दिनों, देवोलीना और अभिजीत के बीच काफी बवाल हुआ था। किसिंग विवाद पर सलमान खान ने भी वीकेंड का वार पर अभिजीत को फटकार लगाई थी। अब एक बार फिर देवोलीना और अभिजीत के बीच हंसी-मजाक की बात लड़ाई तक पहुंच गई। इतना ही नहीं, इस दौरान तो देवोलीना ने अभिजीत पर पानी तक फेंक दिया।
यह भी पढ़े – Bigg Boss 15: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने किया खुलासा, कहा – “मुझे सलमान खान से डर लगता है”
लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना से अपने कपड़े धोने की रिक्वेस्ट की लेकिन उन्होंने बाद में मना कर दिया। अभिजीत उन्हें मनाते रहे और कहा कि वो दोनों दोस्त हैं। देवोलीना ने अभिजीत से पूछा कि वह अपने कपड़े खुद क्यों नहीं धो सकते। इतना ही नहीं देवोलीना ने अपने कमरे के कोने की सफाई करने के लिए कहा, जो काफी गंदी पड़ी थी। अभिजीत बार-बार देवोलीना से कहते है कि हम दोनों दोस्त हैं। देवोलीना जवाब देती हैं कि जब जेल भेजने के लिए मेरा नाम लिया था, तब ये दोस्ती कहा गई थी।
तो वहीं दूसरी तरफ राखी सावंत और रश्मि देसाई को बाथरूम एरिया में देखा जाता है, जहां राखी रश्मि से कहती है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इतनी बड़ी घटना और पिछले हफ्ते उनके बीच हुई बहस के बाद देवोलीना बिचुकले के कपड़े धोने के लिए तैयार क्यों गई। राखी फिर रश्मि से कचरे का बैग लाने को कहती है। वह अभिजीत के कपड़े जो डिटर्जेंट के पानी में भिगोए गए थे, बैग में फेंक देती है और फिर उन्हें कूड़ेदान में डाल देती हैं। बाद में जब प्रतीक राखी से पूछता है कि क्या उसने अभिजीत के कपड़े फेंके हैं, तो राखी साफ मना कर देती है।
खैर अब देखते हैं कि राखी के इस कदम से घर में अह क्या बवाल खड़ा होने वाला है। अभिजीत राखी के इस उठाए गए कदम का क्या जवाब देगें?
यह भी पढ़े – जानिए शादियों में डांस करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लेते हैं कितनी फीस
तो वहीं दूसरी तरफ राखी सावंत और रश्मि देसाई को बाथरूम एरिया में देखा जाता है, जहां राखी रश्मि से कहती है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इतनी बड़ी घटना और पिछले हफ्ते उनके बीच हुई बहस के बाद देवोलीना बिचुकले के कपड़े धोने के लिए तैयार क्यों गई। राखी फिर रश्मि से कचरे का बैग लाने को कहती है। वह अभिजीत के कपड़े जो डिटर्जेंट के पानी में भिगोए गए थे, बैग में फेंक देती है और फिर उन्हें कूड़ेदान में डाल देती हैं। बाद में जब प्रतीक राखी से पूछता है कि क्या उसने अभिजीत के कपड़े फेंके हैं, तो राखी साफ मना कर देती है।
खैर अब देखते हैं कि राखी के इस कदम से घर में अह क्या बवाल खड़ा होने वाला है। अभिजीत राखी के इस उठाए गए कदम का क्या जवाब देगें?
यह भी पढ़े – जानिए शादियों में डांस करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लेते हैं कितनी फीस