TV न्यूज

मनी लॉन्ड्रिंग केस में Abdu Rozik को ED ने क्यों भेजा समन? बिजनेस से जुड़ा है मामला, जानें डिटेल्स

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) और शिव ठाकरे को हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया था। अब इस मामले से जुड़े अब्दु रोजिक के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है।

Feb 27, 2024 / 02:43 pm

Gausiya Bano

Abdu Rozik

अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे (Shiv Thakre) को हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering) में ED ने तलब किया था। अभी तक दोनों ने इस मामले पर खुलकर बात नहीं की है। लेकिन इस मामले में अब यह जानकारी सामने आई है कि आखिर दूसरे देश के अब्दु रोजिक इसमें क्यों शामिल हैं।


जानकारी के मुताबिक, अब्दु रोजिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भले ही तलब किया, लेकिन वह आरोपी नहीं हैं। दरअसल, अब्दु इस मामले में एक गवाह है, इसलिए उनका नाम भी इसमें शामिल है।
फिलहाल ED ड्रग डीलर अली असगर शिराजी (Ali Asghar Shirazi) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। अली असगर हस्टलर हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं। यह वही कंपनी है, जिसने अब्दु रोजिक के रेस्टोरेंट बर्गिर (Burgir Restaurant By Abdu) में निवेश किया है। इसी वजह से अब्दु रोजिक इस मामले में एक मुख्य गवाह बन गए हैं।


हस्टलर हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप है कि इसने मादक पदार्थों की फंडिंग के जरिए पैसा कमाया है और इन अवैध गतिविधियों के पीछे अली असगर शिराजी मुख्य आरोपी है।

Hindi News / Entertainment / TV News / मनी लॉन्ड्रिंग केस में Abdu Rozik को ED ने क्यों भेजा समन? बिजनेस से जुड़ा है मामला, जानें डिटेल्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.