प्री वेडिंग फोटोशूट का क्रेज आम इंसान से लेकर सेलीब्रीटी तक में होती है। टीवी सीरियल देवों के देव महादेव (Devon ke dev mahadev) की एक्ट्रेस आर्या वोरा ने भी कुछ ऐसा ही किया लेकिन इसके लिए उनकी हालत भी काफी खराब हुई। आर्या वोरा (Aarya Vora) ने प्री वेडिंग शूट का वीडियो शेयर किया है।आर्या ने -22 डिग्री टेम्परेचर पर स्पीति घाटी में शूटिंग की थी, जिसकी वजह से इनकी जान जाते-जाते बची। आर्या वोरा ने 26 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड रंजीत (Ranjit) के साथ शादी कर ली थी। शादी की वीडियो से ज्यादा उनकी प्री वेंडिग शूट का एक वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
•Mar 17, 2024 / 06:59 pm•
Swati Tiwari
Hindi News / Videos / Entertainment / TV News / Video: मरते-मरते बची ये एक्ट्रेस, ड्रीम शॉट के लिए लिया था इतना बड़ा रिस्क