आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें वो एक लड़की के साथ समंदर किनारे मस्ती करते दिख रहे थे। हालांकि इसमें आमिर की मिस्ट्री गर्ल का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था। उसके बाद आमिर अली ने एक और फोटो शेयर की और मिस्ट्री गर्ल का चेहरा रिवील कर दिया। आमिर के साथ वो संजीदा नहीं बल्कि एक्ट्रेस हिबा नवाब थीं।
दरअसल आमिर, हिबा के साथ एक नए गाने में नजर आने वाले हैं जिसका पोस्टर उन्होंने शेयर किया है। इस म्यूजिक वीडियो का नाम तन्हा हूं है। गाने में आमिर और हिबा की केमेस्ट्री शानदार लगने वाली है। सॉन्ग की स्टोरी क्या है ये तो गाने के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन आमिर ने फैंस के कयास के बाद अपनी मिस्ट्री गर्ल का खुलासा कर दिया है। उनके द्वारा शेयर की हुई फोटोज उनके गाने का ही हिस्सा थीं।