script59 Chinese App Ban: ‘रामायण’ की सीता Dipika Chikhlia बोलीं- ऐसे पड़ोसियों की मौजूदगी को मिटाना शुरू | 59 chinese app ban in india ramayan sita dipika chikhlia support gover | Patrika News
TV न्यूज

59 Chinese App Ban: ‘रामायण’ की सीता Dipika Chikhlia बोलीं- ऐसे पड़ोसियों की मौजूदगी को मिटाना शुरू

भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा (India Bans 59 Chinese Apps) दिया है।जिसपर रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) ने भी सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए पड़ोसी देश चीन पर तंज कसा है।

Jun 30, 2020 / 12:56 pm

Neha Gupta

Dipika Chikhlia on India Bans 59 Chinese Apps

Dipika Chikhlia on India Bans 59 Chinese Apps

नई दिल्ली | भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा (India Bans 59 Chinese Apps) दिया है। जिसमें भारत में पॉपुलर ऐप टिकटॉक को भी बैन (TikTok App) कर दिया गया है। कई सेलेब्स ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए सरकार का समर्थन किया है। अधिकतर लोग खुश हैं कि चीन के ऐप को बैन कर दिया गया है। भारत-चीन सीमा पर तनाव (India China clash) बढ़ने के बाद 20 जवानो के शहीद (20 Soldiers Martyred) होने पर लोगों में बेहद गुस्सा था। कई दिनों से चीनी सामान का बहिष्कार (Boycott China products) किया जा रहा था। टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फैंस से इसकी अपील की थी। वहीं अब रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) ने भी सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए पड़ोसी देश चीन पर तंज कसा है।

दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम (Deepika Chikhalia Instagram) पर ट्रेंड में चल रहे फोटो लैब ऐप का इस्तेमाल करके पीले बैकग्राउंड वाली तस्वीर (Dipika Chikhlia photo lab)शेयर की है। उन्होंने इस फोटो पर लिखा है- पड़ोसियों से प्यार करो… लेकिन तब नहीं जब वो एलएसी और एलओसी पार करें। उसके बाद दीपिका ने कैप्शन में लिखा- वो करो जो करने की जरूरत है। एक दृढ़ रुख अपनाएं और देश को सपोर्ट करें, स्थानीय व्यापारियों को सपोर्ट करें और व्यापार का समर्थन करें। हमारे हर दिन के रूटीन से ऐसे पड़ोसियों की मौजूदगी को मिटाने की यात्रा शुरू करें। दीपिका चिखलिया की इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है, फैंस भी इसे सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि चीनी ऐप्स में से टिकटॉक भारत में काफी पॉपुलर (TikTok App popular in India) बन चुका था। पिछले काफी समय से इस ऐप को बैन करने की मांग की जा रही थी। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), राज कुंद्रा (Raj Kundra), रितेश देशमुख, रवीन टंडन, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उर्वशी रौतेला जैसे सेलेब्स टिकटॉक पर काफी एक्टिव थे। हालांकि अभी तक इन स्टार्स की तरफ से कोई चाईनीज ऐप्स बैन होने पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

गौरतलब हो कि भारत सरकार ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69ए के तहत इन 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया है। जिसके पीछे की कारण इन चीनी ऐप्स का लोगों के पर्सनल डाटा का इस्तेमाल किया जाना बताया जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / TV News / 59 Chinese App Ban: ‘रामायण’ की सीता Dipika Chikhlia बोलीं- ऐसे पड़ोसियों की मौजूदगी को मिटाना शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो