इस प्रोमो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षय के ये बच्चे दुनिया में आने के बाद रो नहीं रहे बल्कि हंस रहे हैं। वीडियो के अंत में आपको पता चलता है कि यह असल में एक अपकमिंग टीवी शो का प्रोमो वीडियो है।
अब जाहिर तौर पर आपके जहन में एक सवाल उठ रहा होगा कि यह कौन सा शो है जिसके लिए अक्षय 6 बच्चों को जन्म देने वाले इस वीडियो के लिए राजी हो गए। यह शो कुछ और नहीं बल्कि एक वक्त खूब सुर्खियां बटोर चुका ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ है। उस वक्त शो में नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन जज हुआ करते थे। अब खतरों के खिलाड़ी और मास्टर शेफ इंडिया को जज करने के बाद अक्की द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का 5वां सीजन होस्ट करेंगे। यह शो पूरे 9 साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है। चौथा सीजन 2008 में प्रसारित किया गया था। जो लोग इस शो को नहीं पहचानते हैं उन्हें बता दें कि कपिल शर्मा, राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और भारती सिंह जैसे कॉमेडियन इसी शो की देन हैं।
शो की सबसे दिलचस्प बात जो कि आपको और ज्यादा एक्साइटेड कर सकती है वह यह है कि इस शो में अक्षय कुमार के अलावा मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान भी बतौर जज नजर आएंगे। तो अब सभी को इंजार है इस शो का जो कि जल्द ही शुरू होगा। शो को स्टार प्लस टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।