ट्रेवल

Must-Visit Temples in Jaipur: नए साल पर जाना चाहते हैं मंदिर तो जयपुर के इन 5 खास मंदिरों में दर्शन करने जरूर जाएं

Must-Visit Temples in Jaipur: नए साल पर जयपुर में घूमने का बना रहें हैं प्लान तो ये 5 मंदिर साल की शुरुआत के लिए होंगे बेहद खास

जयपुरDec 26, 2024 / 01:45 pm

Nisha Bharti

Must-Visit Temples in Jaipur

Must-Visit Temples in Jaipur: नए साल की शुरुआत हर किसी के लिए खास होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका ट्रैवलिंग पॉजिटिव एनर्जी और आध्यात्मिकता से भरा हो, तो इस बार जयपुर के इन 5 खास मंदिरों में दर्शन करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जयपुर सिर्फ अपने महलों और किलों के लिए ही नहीं, बल्कि प्राचीन मंदिरों की अद्भुत विरासत के लिए भी मशहूर है। आइए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में जो आपके नए साल की शुरुआत को और भी खास बना देंगे।

Must-Visit Temples in Jaipur: 1. बिरला मंदिर (Birla Mandir)

    जयपुर का बिरला मंदिर अपनी सफेद संगमरमर की खूबसूरती और शांत माहौल के लिए जाना जाता है। यह मंदिर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है। यहां का शांत वातावरण मन को सुकून देता है। नए साल पर यह जगह भक्तों से भरी होती है, जो भगवान से अपने नए साल को बेहतर बनाने की प्रार्थना करते हैं। मंदिर के पास से आप पूरे जयपुर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। सुबह जल्दी जाएं, ताकि भीड़ से बच सकें।

    2. गलताजी मंदिर (Galtaji Mandir)

    Galtaji Mandir
      अगर आप जयपुर में हैं और आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत करना चाहते हैं, तो गलताजी मंदिर जरूर जाएं। यह मंदिर पहाड़ियों के बीच स्थित है और अपनी वास्तुकला और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। गलताजी को “बंदरों के मंदिर” के रूप में भी जाना जाता है। यहां स्थित कुंड में स्नान करना पवित्र माना जाता है। नए साल की सुबह यहां का माहौल देखने लायक होता है। मंदिरों के आसपास के बाजारों में स्थानीय डिश और हस्तशिल्प का आनंद लेना न भूलें।
      यह भी पढ़ें: जयपुर के हवामहल के आसपास की इन 5 जगहों को नहीं घूमें तो क्या घूमें

      3. खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Mandir)

      Khole Ke Hanuman Ji Mandir
        जयपुर का खोले के हनुमान जी मंदिर शहर के सबसे प्राचीन और लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। यह मंदिर पहाड़ी पर स्थित है, जहां से आपको पूरी जयपुर सिटी का नजारा देखने को मिलता है। यहां नए साल पर विशेष पूजा और भंडारे का आयोजन होता है। इस मंदिर का शांत वातावरण आपको सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।

        4. गोविंद देव जी मंदिर (Govind Dev Ji Mandir)

        Govind Dev Ji Mandir
          जयपुर के सिटी पैलेस परिसर में स्थित गोविंद देव जी मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है। यह मंदिर राजस्थान की संस्कृति और भक्ति का अनूठा उदाहरण है। मंदिर के अंदर भगवान कृष्ण की मूर्ति बेहद सुंदर है और यहां की आरती में शामिल होना आत्मा को सुकून देता है। नए साल पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। अगर आप अपने परिवार के साथ जाने का सोच रहे हैं तो सुबह के समय ही जाएं।
          यह भी पढ़ें: 5 हजार में दोस्तों या पार्टनर के साथ जयपुर से बेस्ट घूमने का प्लान, जानिए 3 शानदार जगहें

          5. मोती डूंगरी गणेश मंदिर (Moti Dungri Ganesh Mandir)

          Moti Dungri Ganesh Mandir
            जयपुर का मोती डूंगरी गणेश मंदिर भगवान गणेश के भक्तों के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। यह मंदिर अपनी अनूठी वास्तुकला और पवित्रता के लिए जाना जाता है। नए साल पर यहां विशेष पूजा-अर्चना होती है। इस मंदिर में माना जाता है कि भगवान गणेश को प्रसन्न कर साल की शुरुआत की जाए, तो पूरा साल शुभ और मंगलकारी होता है।

            संबंधित विषय:

            Hindi News / Travel / Must-Visit Temples in Jaipur: नए साल पर जाना चाहते हैं मंदिर तो जयपुर के इन 5 खास मंदिरों में दर्शन करने जरूर जाएं

            Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.