ट्रेवल

Negligence : ट्रेन के एसी दे रहे जवाब, गर्मी छीन रही यात्रियों का सुकून

Negligence : ट्रेन के एसी दे रहे जवाब, गर्मी छीन रही यात्रियों का सुकून

जबलपुरJun 11, 2024 / 01:03 pm

Lalit kostha

जबलपुर . ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। कभी ट्रेन के कोच में पानी खत्म हो जा रहा है, तो कभी एसी बंद पड़ जाता है। गर्मी में सफर के दौरान को रही दिक्कतों का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसके चलते यात्रियों को हंगामा करना पड़ रहा है। टीसी स्टाफ, कोच अटेंडेंट से शिकायत करने वे समस्या को इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल विभाग की बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं।
एक हफ्ते में आधा दर्जन शिकायतें, ध्यान नहीं देते अफसर

यात्रियों ने किया हंगामा
जानकारों के अनुसार कोचों का प्राइमरी मेंटेनेंस ठीक से नहीं होने के कारण इस तरह की समस्या आ रही है। इस कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। जबलपुर से रविवार को रवाना हुई शक्तिपुंज एक्सप्रेस के बरगंवा स्टेशन पहुंचने पर एसी वन कोच में एसी ने काम करना बंद कर दिया। अमितेश सिंह व अन्य यात्रियों ने इसे लेकर नाराजगी दर्ज की। अगले स्टेशन पर सुधार करने की बात कही गई। यात्रियों के हंगामा करने पर बरककाना जंक्शन में सुधार कार्य हुआ। इसी तरह रविवार को गोंडवाना सुपरफास्ट ट्रेन में सफर के दौरान एसी ने जवाब दे दिया। यात्री विक्की भारद्वाज ने बताया कि कोच ए-1 और ए-2 कोच का एसी काम नहीं कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने कोच अटेंडेंट से की। लेकिन, किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई। कुछ दिनों पहले रीवा- बिलासपुर ट्रेन के एसी कोच का मैहर स्टेशन में कूलिंग सिस्टम फेल हो गया था। उसे कटनी में सुधारा गया। इसके बाद यात्रियों को राहत मिली।’
#Negligence
गरीबरथ में लगेगा अतिरिक्त एसी कोच
गरीबरथ एक्सप्रेस में जबलपुर से थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। जबलपुर से 12 जून व छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 13 जून को एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का कोच लगेगा। इससे ट्रेन में वेटिंग क्लीयर होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Travel / Negligence : ट्रेन के एसी दे रहे जवाब, गर्मी छीन रही यात्रियों का सुकून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.