न्यू इयर सेलीब्रेशन की बेस्ट डेस्टिनेशन जहां आप अपनी फेमिली और दोस्तों के साथ मिलकर नए साल का स्वागत कर सकते हैं
•Dec 27, 2017 / 04:02 pm•
युवराज सिंह
क्रिसमस सेलीब्रेशन के बाद अब सभी को इंतजार है न्यू इयर सेलीब्रेशन का। कर्इ लोगों ने तो अपने न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए जगह का चुनाव भी कर लिया होगा। लेकिन अगर आप न्यू इयर सेलीब्रेशन डेस्टीनेशन का चुनाव नहीं कर पाए है तो हम आपको बता रहे हैं न्यू इयर सेलीब्रेशन की बेस्ट डेस्टिनेशन जहां आप अपनी फेमिली और दोस्तों के साथ मिलकर नए साल का स्वागत कर सकते हैं।
गोवा: भारत में मौजूद बेस्ट डेस्टिनेशन में सबसे पहले नाम आता है गोवा का। गोवा दिसंबर महीने में जाने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है। जहां आपको बीच के किनारे अपने पार्टनर या फैमिली के साथ बैठना खूब पसंद आएगा। गोवा में पार्टी करने के लिए भी बहुत से क्लब और रिसोर्ट में बुकिंग शुरू है।
उदयपुर: राजस्थान में उदैपुर एक बहुत ही सुन्दर टूरिस्ट स्पॉट है जो नए साल के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। इस शहर में आपको छोटे से लेकर वर्ल्ड क्लास होटल मिल जायेंगे। होटलों में न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए बहुत ही अच्छे आयोजन किए जाते हैं और रात्रि के समय फायरवर्क से और भी सुन्दर समां बन जाता है।
माउंट आबू: राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना रहता है। यहां के पहाड़, दिलवाड़े के मंदिर और आर्किटेक्चर फेमस है। यहां न्यू इयर मनाना आपके लिए यादगार रहेगा।
मनाली: हिमाचल प्रदेश का एक मशहूर हिल स्टेशन है। अगर आप नए वर्ष पर बर्फीले वादियों का मज़ा उठाना चाहते हैं तो मनाली सबसे बेहतरीन जगहों में से एक माना जा सकता है।
दिल्ली: दिल्ली धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक जगहों से भरा हुआ है और यह आपको तरह-तरह के खानपान खाने को भी मिल सकते हैं। यहां कि नाइट लाइफ भी बहुत अच्छी है। न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए दिल्ली एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
मुंबई: मुंबई शहर जो कभी नहीं सोता। न्यू इयर पर पार्टी करने वालों के लिए मुंबई बहुत अच्छा विकल्प है। न्यू इयर पर मुंबई की मरीन ड्राइव पर आप सुकून से बैठकर लहरों का मजा ले सकते है।
Hindi News / Photo Gallery / Travel / न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन,जहां आपको मिलेगा फुल आॅन फन