scriptयुवक की हत्या पर मचा बवाल, बजरी रॉयल्टी की जीप और ट्रॉले में लगाई आग, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड | Young Man Killed After Dead Body Was Thrown In Roadside Bushes In Tonk Rajasthan | Patrika News
टोंक

युवक की हत्या पर मचा बवाल, बजरी रॉयल्टी की जीप और ट्रॉले में लगाई आग, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

एक युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। मृतक की शिनाख्त शंकर (24) पुत्र कैलाश निवासी अरनिया कांकड़ के रूप में हुई।

टोंकJun 29, 2023 / 04:31 pm

Nupur Sharma

patrika_news__585_1.jpg

टोंक/पीपलू। गाता मोड़ पर बीती रात एक युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। मृतक की शिनाख्त शंकर (24) पुत्र कैलाश निवासी अरनिया कांकड़ के रूप में हुई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से बजरी रॉयल्टी ठेकेदार के कर्मचारियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। ग्रामीण रात को ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ट्वीट कर इस हत्याकांड की निंदा की और पुलिस पर सवाल उठाए। बुधवार को एसपी ने हेड कांस्टेबल राजेन्द्रकुमार, कांस्टेबल राहुल व चिरंजीलाल को निलंबित कर दिया।


यह भी पढ़ें

खेत के बीच में बना डेयरी फार्म में हो रहा था भ्रूण परीक्षण, राजस्थान और हरियाणा टीम ने की कार्रवाई, दो को किया गिरफ्तार

बीसलपुर किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जाकिर हुसैन सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीपलू पुलिस की मिलीभगत से रॉयल्टी ठेकेदार के कार्मिकों ने शंकरलाल की हत्या की है। मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हंसराज मीणा समेत कई नेता पहुंच गए। सुबह से लेकर देर शाम तक मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचते रहे। लोगों से ग्रुप में वार्ता करते रहे। मृतक के चाचा और भाई पहुंचे तो शव देख बेसुध हो गए। मृतक युवक के पिता परिवारिक कार्य से जयपुर जिले के गोनेर गए हुए थे। दोपहर को वे भी मौके पर पहुंच गए। पिता ने कहा कि उनके बेटे का मर्डर हुआ है। उनको न्याय मिलना चाहिए। दिनभर अधिकारी समझाने में लगे रहे कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उठाने दिया जाए। रात 8 बजे तक भी कोई समाधान नहीं निकला। जिसके चलते मौके पर टेंट लगाकर परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीण, नेता मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें

झगड़े के बाद पत्नी के पीहर आते ही पति ने रचा ली दूसरी शादी, पहली पत्नी को पता चला तो पहुंची थाने

बनास नदी में बजरी लीजधारकों के वाहनों में आग!
इधर भीड़ एवं पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद था। इसी दौरान बनास नदी में लीज धारकों के वाहनों, कंटेनर, ट्रेलर में आगजनी की धुआं उठने लगी। घटनास्थल से आगजनी दिखाई दे रही थी। हालांकि वाहनों को आग के हवाले किसने इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

https://youtu.be/i-49akMsM5g

Hindi News / Tonk / युवक की हत्या पर मचा बवाल, बजरी रॉयल्टी की जीप और ट्रॉले में लगाई आग, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो