उक्त परिवार को जयपुर से पुलिस कर्मियों ने एक ट्रक में टोंक तक के लिए बैठाकर रवाना कर दिया। टोंक में शाम साढ़े सात बजे सवाई माधोपुर चौराहे उतरने पर मृतक मुकेश को खून की उल्टी हुई। वहां से पिकअप में बैठकर उनियारा तक आ गए। उनियारा में पिकअप चालक ने उक्त परिवार पुराना बस स्टैण्ड पर उतार दिया।
तबीयत बिगडऩे पर 108 एम्बुलेंस को बुलवा उनियारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि रविवार सुबह पोस्टमार्टम व पंचनामा करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
शव को गांव ले जाने के लिए परिजनों के पास साधन तथा पैसों का अभाव होने पर थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने स्वयं किराये से साधन की व्यवस्था एवं उपखण्ड अधिकारी की स्वीकृति दिलवा शव को गांव के लिए रवाना किया।
लॉक डाउन में 4 गिरफ्तार
टोडारायसिंह. कोरोना वायरस के बीच घोषित 21 दिन के लॉक डाउन में पिछले तीन दिन में पुलिस ने 74 वाहन जब्त किए है। वहीं लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन कर अशांति फैलाने पर 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से सुबह 7 से 12 बजे बाद सख्ती बरतने के बावजूद लोग बिना कार्यवश मुख्य बाजार में दुपहिया वाहन लिए घूमते नजर आए।
पुलिस ने चालान कार्रवाई में 70 वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई। इधर, आवश्यक दस्तावेज नहीं मिलने पर 74 वाहन जब्त किए है। पुलिस ने कार्रवाई को लेकर केकड़ी चौराहा व चुंगी चौराहे पुलिस चैक पोस्ट बनाई गई है। जहां नाकेबंदी के बाद वाहनों की चालान व जब्त की कार्रवाई की गई है।