टोंक

चारा लेने गई महिला की कुएं में गिरने से मौत

देवल पंचायत के चतरपुरा गांव में रविवार सुबह पैर फिसलने से एक मिहला कुएं में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई।
 

टोंकJan 10, 2022 / 08:53 am

pawan sharma

चारा लेने गई महिला की कुएं में गिरने से मौत

लाम्बाहरिसिंह. देवल पंचायत के चतरपुरा गांव में रविवार सुबह पैर फिसलने से एक मिहला कुएं में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। मृतका खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। आवाज सून पहुंचे ग्रामीणों ने बाहर निकाल अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी प्रभुङ्क्षसह ने बताया कि मृतका घीसी जाट 45 पत्नी पप्पू जाट निवासी चतरपुरा है।
मृतका सुबह पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गई थी। खेत में कुएं के पास चारा काटते समय बरसात से गीली मिट्् टी होने से अचानक पैर फिसलकर कुएं में गिर गई। सूचना पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य शिवराज व अन्य ग्रामीणों ने महिला को बाहर निकाल निजी वाहन सहायता से पीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक कमलेश माली ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मृतका के पति पप्पू ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सडक़ हादसे में मौत

निवाई. उपखंड क्षेत्र के गांव करेडा बुजुर्ग निवासी पुलिस निरीक्षक की सडक़ हादसे में मृत्यु हो गई। जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूत्रों के अनुसार चित्तौडगढ-कोटा नेशनल हाईवे पर स्थित खैरपुरा के समीप एक सडक़ हादसे बांसवाड़ा के सदर थाने में तैनात पुलिस निरीक्षक रमेशचंद्र पुत्र मूलचंद बैरवा की मौत हो गई।
पुलिस निरीक्षक की मौत के समाचार मिलते गांव में कोहराम मच गया और चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान ग्रामीण दूरभाष पर एक दूसरे को जानकारी दी तथा घटनास्थल थाना क्षेत्र के थाने में फोन कर विभिन्न जानकारी जुटाई। घटना स्थल से सडक़ हादसों में गंभीर घायल हुए पुलिस निरीक्षक को चितौडगढ़़ के जिला अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान पुलिस निरीक्षक रमेशचंद्र ने अंतिम सांस ली। इस घटना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की अलसुबह मृतक पुलिस निरीक्षक का शव उनके पैतृक गांव करेडा बुजुर्ग पहुंचेगा।

Hindi News / Tonk / चारा लेने गई महिला की कुएं में गिरने से मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.