इसके लिए पीनणी रोड स्थित बद्री-केदारनाथ मन्दिर में पाण्डाल बनाया गया है। विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष हरिसिंह ने बताया कि सोमवार रात 8 बजे समारोह स्थल पर जयपुर के गिरधर कला मण्डल के गिरधारीलाल डांगी एण्ड पार्टी की ओर से रासलीला व महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद 28 फरवरी सुबह 10 बजे नवीन मण्डी स्थित केदारनाथ मन्दिर से निकासी रवाना होगी। ये मुख्य बाजारों से होकर समारोह स्थल पहुंचेगी। जहां तोरण व पाणिग्रहण संस्कार की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद आशीर्वाद समारोह होगा।
इसमें अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, विधायक कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व विधायक रणवीर पहलवान होंगे। सम्मेलन में 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। फोटो:एमपी2702सीजी मालपुरा में अखिल भारतीय बड़वा (राव) समाज के प्रदेश स्तरीय विवाह सम्मेलन के लिए बनाया गया पाण्डाल।