राजमहल. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया वाले चित्तौडगढ़़ जिले में सोमवार व मंगलवार को हुई तेज बारिश के चलते बेडच नदी पर बने गंभीरी बांध के मंगलवार को आठ गेट खोलने से त्रिवेणी के जलस्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी को लेकर बीसलपुर बांध में पानी की आवक ने भी रफ्तार पकड़ ली है। इसी के साथ बांध के कैचमेंट एरिया में पडने वाले भीलवाड़ा जिले की बेड़च, मेनाली, कोठारी, ऊवली आदि नदियों से भी बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। वहीं भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के कोठारी, जैतपुरा, गोवटा, डामटी-खोखरा बांधों पर चादर चलने अभी बांध में पानी की आवक बनी रहने की सम्भावना है।
बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार बीसलपुर बांध का गेज मंगलवार सुबह 8 बजे तक 311.71 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 16.599 टीएमसी पानी का भराव था, जो मंगलवार रात 8 बजे तक 6 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 311.77 आरएल मीटर हो गया था,जिसमें 16.819 टीएमसी का जलभराव हो गया। बुधवार सुबह 8 बजे तक दस सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 311.87 आर एल मीटर दर्ज किया गया, जिसमें 17.184 टीएमसी पानी का भराव था। दोपहर 12 बजे तक फिर से नौ सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 311.96 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। जिसमें 17.514 टीएमसी का जलभराव हो गया।
वहीं शाम 4 बजे तक 12 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 312.08 आर एल मीटर दर्ज किया गया है, जिसमें 18.042 टीएमसी का जलभराव है, जो बांध के कुल जलभराव के 50 प्रतिशत से कम है। इसी प्रकार जल भराव में सहायक त्रिवेणी का गेज सोमवार व मंगलवार को कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से त्रिवेणी गेज 3 मीटर से बढकऱ 5.90 मीटर चल पड़ा था जो बुधवार शाम तक 40 सेमी घटकर 5.50 मीटर रह गया है। डाई नदी का गेज 2.50 मीटर पर स्थिर है। खारी नदी का गेज 10 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 0.25 सेमी है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 23 एम एम बारिश दर्ज की गई है। वही सीजन की अब तक कुल 917 एम एम बारिश दर्ज की जा चुकी है।