टोंक

बेलगाम अवैध खनन, बेबस वन विभाग

नोहटा व रक्तांचल में हो रहा क्वाट्र्स व चेजा पत्थर का खनन
निवाई. नोहटा गांव की वन भूमि क्षेत्र में स्थित पहाडिय़ों में अवैध चेजा पत्थर का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। क्षेत्र में तैनात वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इन खनन कारोबारियों के सामने बौने साबित हो रहे हैं।

टोंकAug 22, 2021 / 09:13 pm

jalaluddin khan

बेलगाम अवैध खनन, बेबस वन विभाग

बेलगाम अवैध खनन, बेबस वन विभाग
नोहटा व रक्तांचल में हो रहा क्वाट्र्स व चेजा पत्थर का खनन

निवाई. नोहटा गांव की वन भूमि क्षेत्र में स्थित पहाडिय़ों में अवैध चेजा पत्थर का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। क्षेत्र में तैनात वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इन खनन कारोबारियों के सामने बौने साबित हो रहे हैं।
ऐसे में पत्थर कारोबारी बेखौफ होकर खनन व परिवहन कर रहे है। कार्रवाई की बात की जाए तो वन विभाग ने 6 महीने में महज 11 वाहन जब्त कर 6 लाख रुपए वसूल किए हैं। जबकि खनन अधिक हो रहा है। ऐसे में वन विभाग को चाहिए कि जो नाके तय है, वहां नियमित रूप से गश्त लगाई जाए। निवाई-बौंली मार्ग पर नोहटा गांव में खननकर्ताओं द्वारा पहाडिय़ों में अवैध खनन कर सड़क किनारे चेजा पत्थर का स्टॉक किया जा
रहा है।

स्टॉक से चेजा पत्थर के डंपर खुले आम भरवाए जा रहे है। यह सब खुलेआम होने के बाद भी वनकार्मिकों ने आंखें मूंद रखी है। वन क्षेत्र में किए जा रहे अवैध खनन को लेकर सजग ग्रामीणों ने क्षेत्रीय वन प्रसार अधिकारी दिनेश दोतानिया को प्रतिबंधित वन भूमि में अवैध खनन के विडियों भेजे है, जिस पर रेंजर दोतानिया ने सहायक वनपाल व सिरस नाका प्रभारी रामनारायण मीणा को लिखित पत्र भेजकर अवैध खननकर्ताओं व वाहनों को जब्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी प्रकार शहर में रक्तांचल पर्वत में लीज युक्त क्र्वाटस व चेजा पत्थर की खान न्यायालय के आदेशों पर बंद होने के बावजूद भी लगातार अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग व वन विभाग के अधिकारियों बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे क्वार्टस व चेजा पत्थर का अवैध खनन होने से राजस्व की हानि हो रही है।

फि र भी वन विभाग और खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं होने से लगातार अवैध खनन का गोरखधंधा परवान है, जिसे रोक पाना खनिज विभाग,वन विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
कार्रवाई के लिए कहा है
नोहटा वन क्षेत्र में अवैध खनन के वायरल वीडियो देखते ही सहायक वनपाल रामनारायण को कार्रवाई तथा अवैध खनन कर परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त करने के लिए लिखित निर्देश दिए। रक्तांचल पर्वत में खान क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए रास्ते कटवा दिए गए हैं।
– दिनेश दोतानिया, क्षेत्रीय वनप्रसार अधिकारी, निवाई

Hindi News / Tonk / बेलगाम अवैध खनन, बेबस वन विभाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.