थाना एएसआई भवानीशंकर जाट ने बताया कि पुलिस एवं वन विभाग की ओर से की संयुक्त कार्रवाई में कनवाड़ा निवासी मुकेश मीणा व मनोज कुमार बलाई के घर से दो टोपीदार बंदूक, दो बंदूक गन, दो धारदार छूर्रें व मांस काटने के कार्य आने वाले दो लकड़ी के गुट्टे बरामद कर लिए।
यह भी पढ़ें