टोंक

Tonk News: ईटों से भरा मिनी ट्रक झूलते बिजली तारों से छुआ, चालक की मौत

मिनी ट्रक झूलते हुए बिजली के तारों के छू गया जिससे वाहन में आग लग गई और ट्रक चालक की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक में चालक के अलावा दो अन्य लोग सवार थे।

टोंकDec 31, 2024 / 06:17 pm

Suman Saurabh

बिजली के करंट की चपेट में आने से चालक की मौत

देवली/टोंक। घने कोहरे में ईट भरकर ले जा रहा मिनी ट्रक झूलते हुए बिजली के तारों के छू गया जिससे करंट के बाद वाहन में आग लग गई और ट्रक चालक की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथ में सवार दो मजदूर भी करंट के बाद कूदने से बाल बाल बच गए।
इधर यह सूचना ईट भट्टा मालिक को होने के बावजूद मौके पर आकर भी पुलिस को सूचना तक नहीं दी। बाद में पुलिस ने मौके पर जाकर अग्निशमन वाहन मंगवाया और एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल में भिजवाया। चिकित्सक ने झुलसे चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

कोहरे में नहीं दिखा बिजली लाइन का झूलता तार

थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि घटना सुबह छह बजे के करीब की है। संथली भट्टे से एक मिनी ट्रक ईट भरकर केकड़ी ले जा रहा था। लेकिन कोहरे में ट्रक अम्बापुरा कासीर रोड से नए इंद्रपुरा कॉलोनी मार्ग पर ले गया और बिजली लाइन के झूलते तार से छू गया। हादसे में ट्रक चालक गजेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह निवासी दरोगा का मोहल्ला मानपुरा, थाना आमेर जयपुर गंभीर झुलस गया।
ट्रक में साथ चालक की पत्नी पिंकी एवं एक अन्य मजदूर छोटूलाल भील निवासी संथली भी करंट लगने से कूद गए जिससे वह बच गए। मृतक की पत्नी का अस्पताल में हादसे के बाद रो रोकर बुरा हाल था। मृतक के भाई जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि भट्टा मालिक ने अमावस्या के अवकाश के बावजूद बार- बार गाड़ी ले जाने का दबाव बनाया गया। जिसके बाद घने कोहरे में ट्रक लेकर निकले और इतना बड़ा हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें

कोटा में जमीन विवाद को लेकर दम्पति पर तलवार व धारदार हथियारों से हमला, घायल MBS अस्पताल में भर्ती

Hindi News / Tonk / Tonk News: ईटों से भरा मिनी ट्रक झूलते बिजली तारों से छुआ, चालक की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.