टोंक

लोक परिवहन बस की टक्कर से ट्रेलर पलटा

जयपुर-कोटा सडक़ मार्ग पर बुधवार अलसुबह बायपास पर असंतुलित होकर ट्रेलर पलट गया, जिससे ट्रेलर में रखी बोरियां सडक़ पर बिखर गई और चालक बाल-बाल बच गया।

टोंकAug 12, 2021 / 07:58 am

pawan sharma

लोक परिवहन बस की टक्कर से ट्रेलर पलटा

निवाई. जयपुर-कोटा सडक़ मार्ग पर बुधवार अलसुबह बायपास पर असंतुलित होकर ट्रेलर पलट गया, जिससे ट्रेलर में रखी बोरियां सडक़ पर बिखर गई और चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि कोटा से भिवाड़ी के लिए कांकड़े भरकर जा रहे ट्रेलर के जयपुर जा रही लोक परिवहन बस ने साइड से कट मारते हुए निकली, जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया।
ट्रेलर के पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने े्रक्रेन मंगवाकर ट्रेलर को सीधा करवाया और बाधित यातायात को भी सुचारू करवाया। ट्रेलर चालक ने मजदूरों को बुलाकर सडक़ पर बिखरे हुए कांकड़े की बोरियों को वापस ट्रेलर में रखवाया।
बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी

दूनी. घाड़ थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई कर अलग-अलग जगहों से मंगलवार रात बजरी भर परिवहन को जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर मौके से एक चालक एवं एक रैकी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार चालक चांदसिंहपुरा थाना दूनी निवासी मुकेश पुत्र कन्हैयालाल बैरवा एवं रैकी करने का आरोपी कलन्दरपुरा थाना घाड़ निवासी लोकेश पुत्र फतेहलाल मीणा है। उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र से अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मिली। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मिले एक चालक मुकेश को गिरफ्तार कर तीनों वाहनों को जब्त कर लिया। इसके बाद मार्ग पर बजरी वाहनों एवं पुलिस की रैकी कर रहे लोकेश को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Tonk / लोक परिवहन बस की टक्कर से ट्रेलर पलटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.