टोंक

टोंक एसपी ओमप्रकाश ने सांसद जौनापुरिया के मुददों का यूं दिया जवाब

जिला परिषद की बुधवार को हुई साधारण सभा में सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया की ओर से जिले में कानून व्यवस्था बिगडऩे, बजरी खनन पर नियंत्रण नहीं होने और नशे पर काबू नहीं पाने के लगाए गए आरोप के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने सालभर में जिला पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का विवरण दिया है।

टोंकJul 09, 2021 / 11:06 am

pawan sharma

टोंक एसपी ओमप्रकाश ने सांसद जौनापुरिया के मुददों का यूं दिया जवाब

टोंक. जिला परिषद की बुधवार को हुई साधारण सभा में सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया की ओर से जिले में कानून व्यवस्था बिगडऩे, बजरी खनन पर नियंत्रण नहीं होने और नशे पर काबू नहीं पाने के लगाए गए आरोप के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने सालभर में जिला पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का विवरण दिया है।

इसमें ओमप्रकाश ने कहा कि एक साल में अपराधों में 19 फीसदी कमी आई है। जबकि राज्य में अपराधों में 16.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ओमप्रकाश ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता के अपराधों में राज्य में वर्ष 2020 की तुलना में जून 2021 तक राज्य औसत में 16.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जबकि टोंक जिले में 18.47 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने बताया कि वांछित अपराधी टॉप 10 में वर्ष 2020 में एक अपराधी की गिरफ्तारी की तुलना में जून 2021 तक 10 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें 3 रेंज स्तरीय अपराधी है। वांछित अपराधी स्थायी वारंटियों में वर्ष 2020 में 11 की गिरफ्तारियों की तुलना में जून 2021 तक 49 की गिरफ्तारी की गई है। महिला अत्याचारों के मामलों में 2020 की तुलना में जून तक 1.31 प्रतिशत की कमी आई है। जबकि राज्य औसत में 30.45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
सांसद के मुददों के यूं दिए जवाब

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने जिला परिषद की साधरण सभा में सांसद सुखबीरसिंह की ओर से उठाए गए मुद्दों का जवाब दिया है। ओमप्रकाश ने बताया कि सांसद की ओर से टोंक से दिल्ली जाते समय कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि 150 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी भरे हुए सोहेला के आस-पास देखा है।
इसमें पुलिस उपाधीक्षक निवाई से जांच करवाई तो सूचना झूठी निकली। जिले में जगह-जगह स्मैक के अड्डे चलने के मुद्दों पर एसपी ने कहा कि समय-समय पर कार्रवाई होती है। अब नशा मुक्ति शिविर के लिए जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करेंगे। हेलमेट पर कार्रवाई नहीं करने के मुद्दे पर एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई लोगों की सुरक्षा को लेकर की जाती है। इसमें बिना हेलमेट पाए जाने पर एक पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया और तीन को आरोप पत्र दिया है।

Hindi News / Tonk / टोंक एसपी ओमप्रकाश ने सांसद जौनापुरिया के मुददों का यूं दिया जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.