उन्होंने भी अपने मोबाइल फोन से नरेश मीना की मेरे से बात करानी चाही, लेकिन नरेश मीना ने बात नहीं की। जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव में निर्वाचन अधिकारी एक ही जगह होते हैं और केन्द्रीय रहते हुए कार्य करना होता है। फिर भी अतिरिक्त जिला कलक्टर पूरे टाइम वहीं थे और उनकी बात सुन रहे थे। मुझे वहां बुलाने की मांग भी नहीं रखी थी।
आइजी बोले: सख्त कार्रवाई होगी
अजमेर रेंज आइजी ओमप्रकाश ने मामले में कहा कि मामला नियंत्रण में है। सोशल मीडिया पर अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसे में पुलिस ने आमजन से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए। किसी भी प्रकार की सूचना-मैसेज को बिना सोचे समझे एवं बिना तथ्य की जानकारी के अन्यत्र नहीं भेजें। टोंक पुलिस की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। अफवाह फेलाने वालों के विरूद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें