यह भी पढ़ें
SDM थप्पड़ कांड: क्या नरेश मीना को पुलिस ने किया टॉर्चर, वकील ने कोर्ट में किया ऐसा बड़ा खुलासा
खूब सेवा की थी हमने: महिलाओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों की हमने बुधवार को खूब सेवा की थी। उन्होंने रात के अंधेरे में समर्थकों को निकालने के चक्कर में मकानों में घुसकर हमारी पिटाई की। महिलाओं ने घटना की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। महिलाओं ने बताया कि बुधवार शाम धरना स्थल पर नाच गाने का कार्यक्रम होने के कारण भीड जमा थी। घायलों का मेडिकल टीम ने किया उपचार: समरावता गांव में 13 नवंबर को हुए थप्पड़ कांड में घायल सभी लोगों का मेडिकल टीम की ओर से प्राथमिक उपचार किया गया। उनियारा ब्लॉक सीएमएचओ गिरीश कटारिया के निर्देशानुसार समरावता गांव में पहुंची मेडिकल टीम ने घायल महिला, पुरुष व बच्चों का प्राथमिक उपचार कर उनको दवाइयां, गोलियां दी गई।