read more: जयपुर जिले के चाकसू और बस्सी में बाढ़ जैसे हालात, देखें अब तक की 5 बड़ी खबरें ये परेशानी यहां लैब में जांच कराने आ रहे मरीजों को भी उठानी पड़ रही है। जबकि इसकी कई शिकायतें लैब में काम करने वाले कर्मचारी पीएमओ से लेकर जिला कलक्टर तक कर चुके हैं, लेकिन लापरवाही के चलते इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
read more:अलर्ट ! अगले 24 घंटो में राजस्थान के इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी अब तो लैब के बाहर लगे पीपल के पेड़ की जड़े भी लैब की छत के सहारे अंदर आनी लगी है। ऐसा ही हाल रहा तो ये लैब कभी गिर सकती है।
पहले कराया था अवगत
राजस्थान लैब टेक्नीशियन संघ टोंक के अध्यक्ष लल्लूप्रसाद मीना ने गत दिनों जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर जनाना तथा सआदत अस्पताल की लैब की समस्याओं का समाधान कराने की गुहार की थी।
इसके बावजूद प्रशासन अनदेखी बरत रहा है। उन्होंने बताया कि जनाना अस्पताल स्थित लैब का कक्ष काफी छोटा है। वहां कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा सैम्पल लेने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
read more:जयपुर की तरफ बढ़ रहा है नया खतरा सआदत अस्पताल स्थित लैब की छत जर्जर होने से चूना गिरता रहता है। छत से पानी टपकता है। इससे कर्मचारी परेशान हैं। यहां सफाई व्यवस्था भी सही नहीं है। बाहर छाया की व्यवस्था नहीं होने पर मरीज धूप में खड़े रहते हैं।
वाटरकूलर नहीं होने कर्मचारियों समेत मरीजों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। ऐेसे में लल्लूप्रसाद ने सभी समस्याओं का समाधान जल्द कराने की मांग की थी, लेकिन अनदेखी बरती जा रही है।
read more:जयपुर कलेक्ट्रेट में बारिश के लिए बनाई हैल्पलाइन बनी ‘मुसीबत’, लोगों को राहत की बजाय मिली मुसीबत