एक दिन बाद यानी शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब कुछ लोग नहाने के लिए बांध के पास गए तो हिमांशु का शव पानी की ऊपरी सतह पर तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर इसकी सूचना परिजनों और पुलिसवालों को दी गई। जैसे ही परिजनों ने शव को देखा, चीख – पुकार मच पड़ी। पुलिस शव को दूनी अस्पताल ले गई जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।