टोंक

सड़क पर चलती-चलती अचानक सड़क किनारे खेत में उतर गई राजस्थान रोडवेज बस

जयपुर से कोटा रोडवेज बस जा रही थी। इसी दौरान रोडवेज बस के आगे चल रही कार असंतुलित होती दिखाई दी।

टोंकOct 27, 2024 / 12:46 pm

Santosh Trivedi

Tonk News: जयपुर कोटा सड़क मार्ग पर शनिवार को टोंक डिपो की रोडवेज बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री बाल बाल बच गए। लेकिन रोडवेज बस सड़क किनारे खेत में उतर गई। बस के खाई में उतरने की घटना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को गांव मूंडिया के समीप जयपुर से कोटा रोडवेज बस जा रही थी। इसी दौरान रोडवेज बस के आगे चल रही कार असंतुलित होती दिखाई दी। कार के ब्रेक लेदर अचानक चिपक जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया।
असंतुलित कार को देखकर पीछे चल रही रोडवेज बस ड्राइवर ने सड़क दुर्घटना को टलाने के लिए सूझबूझ से डिवाइडर तोड़ते हुए बस को सड़क किनारे खेतों में उतार दी लेकिन किसी भी यात्री के खरोंच तक नहीं आई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बस ड्राइवर की सूझबूझ पर सभी यात्रियों और कार चालक ने की सराहना की। पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया।

Hindi News / Tonk / सड़क पर चलती-चलती अचानक सड़क किनारे खेत में उतर गई राजस्थान रोडवेज बस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.