टोंक

राजस्थान चुनाव: टोंक सीट से सचिन पायलट को मिला ‘नवाब परिवार‘ का साथ, भाजपा की बढ़ सकती है मुश्किलें

Rajasthan Election 2018 : टोंक नवाब परिवार ने कांग्रेस प्रत्याशी Sachin Pilot के समर्थन में बयान दिया…

टोंकNov 23, 2018 / 12:18 pm

dinesh

टोंक। Rajasthan election 2018 में टोंक सीट से मुकाबला अब और भी कांटे का होने की संभावना है। यहां कांग्रेस के सचिन पायलट के सामने भाजपा ने yunus khan को चुनावी मैदान में उतार कर कड़ी टक्कर दी है। इसी बीच अब टोंक नवाब परिवार ने कांग्रेस प्रत्याशी Sachin Pilot के समर्थन में बयान दिया। टोंक के नवाब की उपाधि धारक आफताब अली खान ने कहा कि भविष्य युवाओं का है और हम पायलट के साथ हैं। जनता किसी भी राजनीतिक नेता से ज्यादा समझदार है और वो टोंक की समस्याओं को जानती है। पायलट ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है और वे टोंक को भी अच्छी तरह समझते हैं। मैं मानता हूं कि मुद्दों को सुलझाने के लिए पायलट सबसे उपयुक्त प्रत्याशी हैं।

इधर… कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने बोला सरकार पर हमला…
सभी 200 सीटों पर उम्मीदवारों के मुकाबले की तस्वीर साफ होते ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पेश कर दिया है। 21 पेज के पत्र में प्रदेश में बेरोजगारी, किसानों की अनदेखी, घोटाले, कर्ज माफी, महिला अपराध बढऩे एवं राजकोषीय घाटे समेत कई प्रकार के आरोप सरकार पर लगाए गए हैं।
पायलट ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के दौरान रोजाना एक सवाल पूछा गया, लेकिन सरकार सभी 37 सवालों के जवाब नहीं दे सकी। प्रदेश में यूरिया मांगने पर किसानों को पुलिस के डंडे खाने पड़े। नरेगा को लगभग खत्म कर दिया गया है। 100 दिन काम करने वालों की संख्या कम हो गई। कहा था कि 15 लाख को रोजगार देंगे, लेकिन यह वादा फेल साबित हुआ है।

Hindi News / Tonk / राजस्थान चुनाव: टोंक सीट से सचिन पायलट को मिला ‘नवाब परिवार‘ का साथ, भाजपा की बढ़ सकती है मुश्किलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.