संसद सत्र की वजह से नहीं जा पाया- सांसद
निवाई में शनिवार को पीएमश्री योजना में चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 77 लाख 31 हजार रुपए की लागत से चार कक्षा कक्ष बरामदा और एक बाल वाटिका का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में मीणा ने कहा कि संसद का सत्र चलने की वजह से अभी तक मैं समरावता गांव का दौरा नहीं कर सका। यह भी पढ़ें
राजस्थान में आयुष्मान भारत योजना के तहत इस साल नहीं जुड़ा एक भी अस्पताल, लोकसभा में सवाल का मिला ये जवाब
वहीं, उपचुनाव में कांग्रेस के तीसरे स्थान पर रहने पर चिंता जताते हुए सांसद ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से हार पर मंथन कर रहे है। कमी को दूर पुनः कांग्रेस का परचम लहराएगा। राज्य के केबिनेट मंत्री करोडीलाल मीणा पर रपट डालने के मामले में पूछे गए सवाल पर सांसद मीना ने उनकी पार्टी का मामला बताकर जवाब नहीं दिया।समरावता कांड पर क्या बोले सांसद?
सांसद ने पत्रकारों को बताया कि समरावता कांड राज्य सरकार और प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। उनको समय रहते ध्यान देना चाहिए। समरावता कांड में एक भी दोषी व्यक्ति को नहीं छोड़ना चाहिए और निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। यह भी पढ़ें