टोंक

पुलिस मौजूदगी में हुआ गैंगरेप पीडि़ता के शव का अंतिम संस्कार, पुलिस की पकड़ में आए कई संदिग्ध

Minor rape in tonk नाबालिग के साथ मारपीट, सामूहिक बलात्कार व हत्या ( Tonk Gangrape ) कर शव को फंदे से लटकाने के मामले में पोस्टमार्टम के 21 घंटे बाद जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक टोंक से हुई वार्ता के बाद पुलिस मौजुदगी में शव का अंतिम संस्कार (Cremation ) किया गया।

टोंकJul 12, 2019 / 08:18 pm

pawan sharma

पुलिस मौजूदगी में हुआ गैंगरेप पीडि़ता के शव का अंतिम संस्कार, पुलिस की पकड़ में आए कई संदिग्ध

टोडारायसिंह
टोडारायसिंह तहसील की एक ढाणी में नाबालिग के साथ मारपीट व सामूहिक बलात्कार ( tonk Gangrape ) के बाद उसकी हत्या किए जाने का मामला दर्ज होने परिजनों व लोगों का धरना शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक जारी रहा।
 

इधर, पोस्टमार्टम के 21 घंटे बाद जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक टोंक से हुई वार्ता के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस मौजुदगी में शव का अंतिम संस्कार (Cremation ) किया गया। इधर, पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए घटना में संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
read more:फोन पर दोस्ती कर घर से भगाया, साथी के साथ मिल किया गैंगरेप, फिर करने लगा युवती का सौदा


क्षेत्र की ढाणी में नाबालिग के साथ मारपीट, सामूहिक बलात्कार ( Minor rape in tonk) व हत्या कर शव को फंदे से लटकाने की मृतका के पिता की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद गुरुवार दोपहर तीन बजे बाद सीएचसी टोडारायसिंह में शव का पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन परिजन व एकत्रित लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने, परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा तथा पीडि़त परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर मृतका के शव को लेने से मना कर दिया तथा शाम 5 बजे सामुदायिक चिकित्सालय के सामने धरने पर बैठ गए थे।
read more: महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म,थाने में मामला दर्ज, जानें अब तक की 5 बड़ी खबरें

 

इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात कुछ स्थानों पर दबिश देकर मामले में संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा भी लिया।
 


इधर, शुक्रवार सुबह सीएचसी सुबह से ही लोग एकत्र होने लगे। इसमें विभिन्न समाजों तथा राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी समर्थन देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने, मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। तनाव की स्थिति से निपटने को लेकर प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया।
 

read more:प्रदेश में बाधित होगी बीसलपुर बांध से जलापूर्ति, सामूहिक अवकाश पर जाएंगे श्रमिक


– कलक्टर व एसपी से हुई वार्ता
तनाव व धरना समाप्ति को लेकर दोपहर 12 बजे बाद जिला कलक्टर आर.सी. ढेनवाल व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु की मौजूदगी में उपखण्ड कार्यालय में पीडि़त परिजन व प्रतिनिधि मण्डल ने वार्ता की।
 

सकारात्मक वार्ता में जिला कलक्टर ने तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेने, एसटीएससी एक्ट में दर्ज अधिनियम के तहत स्वीकृत सहायता राशि शीघ्र जारी करवाने, मुआवजे के अतिरिक्त राशि के रूप में पीडि़त के कच्चा मकान होने से प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पक्के मकान के लिए नियमानुसार देय राशि शीघ्र जारी कराने के लिए आश्वस्त पर धरना समाप्त कर शव सुपुर्द पर सहमति बनी।
 

read more:नाबालिग के साथ बलात्कार कर हत्या करने बाद क्षेत्र में बवाल, सडक़ों पर उतरे समाज के लोग

 

 

वार्ता में निवाई पूर्व विधायक कमल बैरवा, पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन, डीआर रामचन्द्र गुर्जर, पूर्व सरपंच भागीरथ सिंह, पालिका पूर्व अध्यक्ष रामदयाल सुवालका, पूर्व पार्षद अशोक बैरवा, नरेन्द्र सिंह आमली, पूर्व डीआर दुर्गालाल बैरवा, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण, तहसील अध्यक्ष मूलचंद बैरवा समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

– एक बार फिर हुआ गतिरोध
सकारात्मक वार्ता के बाद सभी धरना स्थल की ओर चले गए, लेकिन घटना स्थल पर पहुंचने पर सामाजिक नेताओं में आपसी सहमति नहीं बनने पर एक बार फिर गतिरोध बढ़ गया। एएसपी मालपुरा गोवर्धन लाल सोकरिया, कार्यवाह उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा, थाना प्रभारी बंशीलाल की ओर से बार-बार समझाइश पर दोपहर 3 बजे बाद धरना समाप्त हुआ तथा पुलिस ने पोस्टमार्टम के 21 घंटे बाद परिजनों को मृतका का शव सुपुर्द किया।
 

जहां पुलिस उपस्थिति में शव का अंतिम संस्कार किया गया। इधर, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम कार्यवाह उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

– इनका कहना है
पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर मोबाइल कॉल डिटेल व संदेह के आधार पर कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। शीघ्र घटनाक्रम का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गोवर्धन लाल सोकरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi news

Hindi News / Tonk / पुलिस मौजूदगी में हुआ गैंगरेप पीडि़ता के शव का अंतिम संस्कार, पुलिस की पकड़ में आए कई संदिग्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.