पहली बार सितंबर में खुले गेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें बीसलपुर बांध इससे पहले छह बार लबालब हो चुका है, लेकिन हर बार इसके गेट अगस्त में ही खोले गए थे। यानी बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सितंबर में इसके गेट खोले गए हैं। बांध के इतिहास में सितंबर में पहली बार गेट खोले जाना अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड बन गया है। यह भी पढ़ें
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी को इस वजह से दी जमानत
गौरतलब है कि बीसलपुर बांध के वर्ष 2022 में सर्वाधिक गेट खोले गए हैं। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब तक 315.50 आरएल मीटर पानी आ चुका है। ऐसे में बांध अपनी क्षमता का लगभग 100 फीसदी भर गया है। जिस रफ्तार से पिछले दो दिन से बांध में पानी आ रहा है और यही रफ्तार रही तो बांध के सभी गेट खोले जा सकते हैं।बीसलपुर बांध के लबालब होने की तिथियां
2004 18 अगस्त 20042006 25 अगस्त 2006
2014 19 अगस्त 2014
2016 10 अगस्त 2016
2019 19 अगस्त 2019
2022 26 अगस्त 2022
यह भी पढ़ें
Rajasthan Cabinet: महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार ने कर दी ये बड़ी घोषणा
बांध भरने पर गांव में लगता है मेला
बांध के गेट खुलने को लेकर चार जिलों की जनता में खुशी की लहर है। बांध के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में छलकने के इंतजार हो रहा था। ग्रामीण इलाकों में गेट खुलने की खुशी त्योहार की तरह मनाई जा रही है। बता दें बीसलपुर बांध के पूर्ण जलभराव होकर छलकने के बाद निकटवर्ती राजमहल कस्बे में उत्सव मनाया जाता है। जो पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने से लोगों ने इस उत्सव की तैयारी शुरू कर दी थी। लोगों ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक घर में चूरमा बाटी बनाकर भगवान को भोग लगाया जाता है। वहीं गांव में मेले का आयोजन होता है। यह भी पढ़ें