ऐसे में लोगों को पेयजल के लिए अन्य निजी स्रोतों की मदद लेनी पड़ रही है। वार्ड पार्षद को भी कई बार इस बात से अवगत भी कराया। लेकिन क्षेत्र के लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से पाइप लाइन भी पूरी बस्ती में नहीं बिछाई है। इसके चलते बस्ती के लोगों को हाइवे किनारे की कॉलोनियों में जाकर पानी लाना पड़ रहा है।