दीपावली पर्व खत्म होने के बाद अब कपड़ा व्यवसायी व रेडीमेड दुकानदार भी रंग-बिरंगे स्वेटर, मफलर, हाइनेक, गंजी व अन्य गर्म कपड़े आदि से अपनी दुकानों को सजाने लगे हैं। सर्दी की शुरुआत होने पर गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए शहर के लोगों को तिब्बती बाजार का इंतजार रहता है।
दुकानदारों ने बताया कि बाजार में 200 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक के आइटम हैं। पुरुषों के लिए लेदर लुक जैकेटए पैराशूट फैबरिक जैकेट, स्पोर्टी जैकेट की रेंज है। वहीं महिलाओं के लिए शॉलए जैकेट, कुर्ती और लैगिंग आई हैं। यहां पर गर्म कपडों की फरवरी तक खरीदारी की जाती है। दुकानदारों ने बताया कि लोग कार्डिगन, टॉप, कुर्ती, जैकेट, फ्रॉक व ओवरकोट लेना अधिक पसंद कर रहे हैं।