टोंक

परचूनी की दुकान से नकदी एवं जेवरात हुए चोरी

दूनी के दूणजा माता मंदिर के समीप माली मोहल्ला स्थित परचूनी दुकान का ताला तोड़ चोर गुरुवार रात हजारों की नकदी, जेवरात एवं सामान चुरा ले गए।

टोंकAug 14, 2021 / 07:20 am

pawan sharma

परचूनी की दुकान से नकदी एवं जेवरात हुए चोरी

दूनी. दूनी के दूणजा माता मंदिर के समीप माली मोहल्ला स्थित परचूनी दुकान का ताला तोड़ चोर गुरुवार रात हजारों की नकदी, जेवरात एवं सामान चुरा ले गए। शुक्रवार सुबह दुकान आए मालिक ने चोरी की वारदात देख की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटा आस-पास रहने वाले लोगों से जानकारी ली।
इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने हुई घटना को लेकर पुलिस पर नाराजगी जताई। उल्लेखनीय है कि चोरी की वारदात मोहल्ला निवासी रामप्रसाद माली की परचूनी दुकान पर हुई। जहां चोरों ने दुकान का ताला तोडकऱ अंदर अलग-अलग दराज में रखे करीब 48 हजार की नकदी, 600 ग्राम चांदी के पायजेब सहित सिगरेट एवं बीड़ी के पैकेट व अन्य सामान चुरा ले गए।
पीडि़त दुकानदार ने बताया की चोरों ने गल्ले में रखी रेजगारी भी नहीं छोड़ी। मौके पर पहुंचे दूनी थाना एएसआई भवानीशंकर जाट, हेड कांस्टेबल बद्री जाट सहित पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा आस-पास के लोगों से जानकारी ली। इस दौरान मौजूद लोगों ने चोरी की घटना को लेकर पुलिस से नाराजगी जता चोरों को पकडऩे की मांग करने पर एएसआई जाट ने जल्दी ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
चोरी के आरोपी को जेल भेजा
लाम्बाहरिसिंह.क्षेत्र के बागड़ी गांव में सूने मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी की रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर शुक्रवार को मालपुरा न्यायालय में पेश किया,जहां से न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बागड़ी निवासी करतार पुत्र रामरतन जाट है।
गौरतलब है कि गत आठ अगस्त को बागड़ी निवासी बदरी देवी गुर्जर के सूने मकान में घुस करीब पांच लाख लागत के सोने व चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पीडि़ता ने थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज कराया गया था।पुलिस ने पूछताछ कर संदेह पर आरोपी करतार ने वारदात को अंजाम देना कबूल करने पर गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Tonk / परचूनी की दुकान से नकदी एवं जेवरात हुए चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.