टोंक

जंगल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत, गांव में फैली सनसनी

पीनणी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से कुछ दूरी पर मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा करा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले के अनुसार थाना क्षेत्र के पीनणी गांव के जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
 

टोंकMay 04, 2023 / 03:18 pm

pawan sharma

जंगल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत, गांव में फैली सनसनी

मालपुरा. क्षेत्र के पीनणी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से कुछ दूरी पर मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा करा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले के अनुसार थाना क्षेत्र के पीनणी गांव के जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जंगल में गए चरवाहों ने सूचना दी कि पेड़ के पास शव पड़ा है। सूचना पर लोग मौके पर जमा हो गए। थानाधिकारी भूराराम खिलेरी मौके पर पहुंचे।
जहां 36 वर्षीय रामजीलाल गुर्जर पुत्र पांचू राम गुर्जर निवासी पिनणी का शव पेड़ से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। पुलिस ने देखा कि मौके पर पेड़ पर धोती का आधा टुकड़ा लटका हुआ और आधा टुकड़ा शव के पास नजर आया। इस पर पुलिस ने मौके पर एमओयू टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की और परिजनों को मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मालपुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
मामले की सूचना पर लोग अस्पताल में भी एकत्रित हो गए और हत्या का अंदेशा जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। परिजनों ने बताया कि युवक रामजीलाल मंगलवार शाम को घर से निकला था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने बताया कि जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
बाइक सवार घायल
निवाई. डांगरथल में रंभा रोड के समीप वाहन की टक्कर से मंगलवार की देर शाम बाइक सवार जीजासाला घायल हो गए। घायलों को सीएचसी निवाई लेकर आए। थानाधिकारी छोटेलाल ने बताया कि प्रधान बैरवा (30) पुत्र छोटूलाल बैरवा निवासी राजपुरा मालपुरा एवं दिलखुश बैरवा (19) पुत्र सीताराम बैरवा सरदारपुरा सोहेला गांव रंभा रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे।
रंभा रोड पर वाहन ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल होकर जमीन पर गिर गए। जिन्हें स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने जीजा प्रधान बैरवा को मृत घोषित कर दिया तथा घायल साले दिलखुश बैरवा को जयपुर रेफर कर दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Tonk / जंगल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत, गांव में फैली सनसनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.