पाळ पर रविवार को भी सोना ढूंढने वालों की भीड़ रही। खुदाई में सोने के सिक्के निकलने की अफवाह सोशल मीडिया पर चलने से सोना पाने की लालसा में ग्रामीणों की भीड़ बढ़ रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पाळ से प्रतिदिन खुदाई के दौरान सिक्के निकल रहे हैं, लेकिन कोई ये बताने को तैयार नहीं है कि सिक्के किसको मिले। सिक्के प्राचीन होने से इनके खरीदार भी दूरदराज से आ रहे हैं। पुलिस व प्रशासन के किसी अधिकारी को आता देख लोग इधर-उधर हो जाते हैं।
लुकाछिपी का ये खेल प्रशासन व पुलिस के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। उपखण्ड अधिकारी ने रविवार को पाळ का निरीक्षण किया। उनके आने की खबर लगने पर ग्रामीण पास के खेतों में चले गए।
पिछले दो महीनों से उमड़ रही भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन को कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा।