टोंक

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, गेज 310.66 आरएल मीटर

अजमेर सम्भाग के सबसे बड़े बीसलपुर बांध में पिछले 10 दिनों से लगातार जारी बारिश के चलते बांध में पानी की आवक भी लगातार बनी हुई है।

टोंकAug 07, 2021 / 07:52 pm

pawan sharma

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, गेज 310.66 आरएल मीटर

राजमहल. अजमेर सम्भाग के सबसे बड़े बीसलपुर बांध के निकटवर्ती क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से लगातार जारी बारिश के चलते बांध में पानी की आवक भी लगातार बनी हुई है। हालांकि बांध के कैचमेंट एरिया में मानसून का अभाव होने से बांध में पानी की आवक बहुत कम हो रही है।
बांध के कन्ट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज शुक्रवार सुबह 8 बजे तक गेज 310.58 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 12.466 टीएमसी पानी का भराव था। वहीं शनिवार सुबह 8 बजे तक 8 सेमी की बढ़ोत्तरी के साथ बांध का गेज 310.66 आर एल मीटर हो गया है, जिसमें 12.757 टीएमसी पानी का भराव हो गया है।
इसी प्रकार त्रिवेणी का गेज शुक्रवार को 3.40 मीटर चल रहा था, जो शनिवार को 10 सेमी घटकर 3.30 मीटर रह गया है। इसी प्रकार बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है वही सीजन की अब तक कुल 638 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

माशी बांध में 2 फीट पानी की आवक
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के 29 गांवों की लाइफलाइन माशी बांध में शनिवार शाम तक 2 फीट पानी की आवक हो चुकी हैं। बांध की 10 फीट कुल भराव क्षमता हैं। तीन नदियों के संगम जोधपुरिया देवधाम पर बने माशी बांध में लगातार पानी की आवक जारी हैं।
माशी नदी सहित बांडी व खेराखशी नदियों से लगातार बांध में पानी की आवक हो रही हैं। माशी बांध से पीपलू क्षेत्र के 29 गांवों के 30 हजार किसान लाभान्वित होते हैं। बांध से 28 हजार एकड़ भूमि को सिंचित करने के लिए नहरों के जरिए पानी दिया जाता हैं।
सिंचाई विभाग के अभियंता के अनुसार पीपलू व निवाई तहसील की सीमा पर माशी, बांडी, खेराखशी नदियों का पानी रोककर सन् 1960 ई. में इस बांध को बनाया गया था।साथ ही बांध डेढ़ दशक में केवल चार बार ही लबालब हुआ तथा दो बार चादर चल पाई हैं।

Hindi News / Tonk / बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, गेज 310.66 आरएल मीटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.