टोंक

पंचायत समिति में ठेकेदारों ने किया हंगामा, पुलिस पहुंची मौके पर

पंचायत समिति कार्यालय में 25 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों के लिए सामग्री आपूर्ति को लेकर लिए हंगामे के चलते सभी संवेदकों की हार्ड कॉपी को बारी-बारी से बॉक्स में डलवाई

टोंकAug 14, 2021 / 01:22 pm

pawan sharma

पंचायत समिति में ठेकेदारों ने किया हंगामा, पुलिस पहुंची मौके पर

पीपलू . संवेदकों ने 12 अगस्त तक ई मित्र पर ई निविदा के माध्यम से आवेदन किया। वहीं 13 अगस्त शनिवार को उसकी हार्डकॉपी जमा करवानी थी।
इसके चलते जहां पहले अलग-अलग ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी को हार्ड कॉपी जमा करवाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन बाद में हंगामे के चलते सभी संवेदकों की हार्ड कॉपी को बारी-बारी से बॉक्स में डलवाई गई।
उल्लेखनीय हैं कि पंचायत समिति में 4 अगस्त 2021 को भी ई निविदा प्रक्रिया अपनाई गई थी, लेकिन शिकायतों के चलते उसे बाद में निरस्त करते हुए दुबारा ई निविदा निकाली गई हैं, जो थोड़े से हंगामे के बाद पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई हैं।

मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर तहसील कार्यालय की एलआरसी शाखा में कार्यरत दो महिला पटवारियों ने कुछ अधिवक्ताओं पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

पीडि़त दो महिला पटवारियों की ओर से शुक्रवार को तहसीलदार ओमप्रकाश जैन को सौंपे ज्ञापन में बताया कि तहसील कार्यालय की एलआरसी शाखा में सरकारी ड्यूटी के दौरान कुछ अधिवक्ताओं द्वारा जमाबन्दी की नकल देने के दौरान उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया है।
वहीं ज्ञापन में महिला पटवारियों ने चेतावनी देते हुए बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा सम्मान को ठेस पहुंचाने व तिरस्कार पूर्ण व्यवहार करने के चलते अधिवक्ताओं का कोई कार्य नहीं किया जाएगा।


वहींं दूसरी और अभिभाषक संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर एलआरसी तहसील कार्यालय के दोनों महिला पटवारियों पर शुल्क लेकर नकल दिए जाने का आरोप लगाया तथा शुल्क नहीं देने पर पटवारी द्वारा नकल नहीं दी जाती तथा अभिभाषकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए दोनो पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं ज्ञापन में चेतावनी दी कि कार्यवाही नहीं होने पर अभिभाषक संघ द्वारा अग्रिम कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

Hindi News / Tonk / पंचायत समिति में ठेकेदारों ने किया हंगामा, पुलिस पहुंची मौके पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.